World News

Sheikh Rasheed: पाक के पूर्व गृह मंत्री को नहीं मिली राहत, इमरान के करीबी को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री और आवामी मुस्लिम लीग (AML) प्रमुख शेख रशीद अहमद (Sheikh Rashid Ahmed) को इस्लामाबाद स्थित निचली अदालत से राहत नहीं मिली है. एएमएल प्रमुख की ट्रांजिट जमानत याचिका खारिज कर दी गई है, इसी के साथ पुलिस की ओर से फिजिकल रिमांड की मांग भी ठुकरा दी गई और नेता को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस्लामाबाद स्थित जिला और सत्र अदालत में शनिवार (4 फरवरी) दोपहर को भारी सुरक्षा के बीच रशीद की पेशी हुई थी। सुनवाई कर रहे जुडिशियल मजिस्ट्रेट उमर शब्बीर से पुलिस ने रशीद की 5 दिन की फिजिकल रिमांड और उनका फोटोग्रामेट्रिक टेस्ट कराने की इजाजत मांगी थी, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया। कोर्ट के आदेश के मुताबिक, न्यायिक हिरासत के दौरान रशीद पाकिस्तान की अदियाला जेल में रहेंगे।

क्यों किया गया शेख रशीद को गिरफ्तार?

इससे पहले शेख रशीद (Sheikh Rashid Ahmed) को गुरुवार (2 फरवरी) को रावलपिंडी से गिरफ्तार किया गया था। रशीद ने आरोप लगाया था कि पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी प्रमुख इमरान की हत्या की साजिश में रचने में पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी का हाथ था. पाक मीडिया के मुताबिक, जरदारी के खिलाफ बोलने पर रशीद के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
सोशल मीडिया पर शेख रशीद (Sheikh Rashid Ahmed) के कुछ वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें वह सत्तारूढ़ पीएमएल-एन वाली गठबंधन सरकार के खिलाफ बेहद गुस्से में नजर आ रहे हैं। एक वीडियो में वह पुलिसवाले पर बरस रहे हैं। रशीद पर आरोप लगाया गया कि गिरफ्तारी के वक्त वह शराब के नशे में धुत थे। नशे की बात का पता लगाने के लिए उनका यूरिन टेस्ट किया जाना था। एक वीडियो में वह कहते दिखे कि पेशाब ही नहीं आता तो सैंपल कहां से दूं।

इमरान खान के बेहद करीबी माने जाते हैं रशीद

शेख रशीद (Sheikh Rashid Ahmed) पीटीआई प्रमुख इमराख के बेहद करीबी लोगों में से एक माने जाते हैं। इमरान खान (Imran Khan) वाली सरकार के दौरान रशीद की पार्टी आवामी मुस्लिम लीग गठबंधन सहयोगी की भूमिका में थी और उन्हें पाकिस्तान का आंतरिक मंत्री (गृह मंत्री) बनाया गया था। बता दें कि शेख रशीद (Sheikh Rashid Ahmed) भारत के खिलाफ बयानों के लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। हाल में इमरान खान (Imran Khan) के एक और करीबी और पार्टी नेता फवाद चौधरी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था, उसके कुछ दिनों बाद ही रशीद को पकड़ लिया गया।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1