soshil modi

आइएएस केके पाठक के खिलाफ राजनीति गरमाई, सुशील मोदी बोले- निलंबित करें नीतीश

राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने कहा कि अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने की आदत वाले और पूरी औपनिवेशिक अकड़ से काम करने वाले आइएएस (IAS) केके पाठक ने अब तक दर्जनों मंत्रियों, विधायकों और अफसरों का अपमान किया, फिर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar)आइएएस (IAS) को संरक्षण देकर कार्यपालिका का मनोबल गिरा रहे हैं।

मोदी ने कहा कि केके पाठक के डिप्टी कलक्टर स्तर के अधिकारी से गाली-गलौज की भाषा में बात करने का वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें तुरंत निलंबित किया जाना चाहिए। केवल खेद व्यक्त करना काफी नहीं है। उन्होंने कहा कि पाठक ऐसे अफसर हैं, जिन्हें नियम-कानून से कोई मतलब नहीं। उनके शब्द ही कानून हैं। वे दर्जनों लोगों पर मानहानि का मुकदमा ठोक चुके हैं।


मोदी ने कहा कि पाठक खुद को जनता का सेवक नहीं, बल्कि अंग्रेजों के जमाने का कठोर शासक समझते हुए काम करते हैं। उन्होंने कहा कि जो अफसर एक पत्रकार को अपने चैंबर में बुलाकर पीट चुका हो और जिसके उद्योग विभाग का वरिष्ठ अधिकारी रहते उद्योग संगठनों को सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करना पड़ा हो, उसके मानसिक स्वास्थ्य की जांच कराई जानी चाहिए।
आइएएस केके पाठक के खिलाफ परिवाद दायर
बिहार के वरिष्ठ आइएएस अधिकारी केके पाठक के विरुद्ध आरा के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में परिवाद दायर किया गया है। सुनवाई की कार्रवाई के लिए 14 फरवरी 2023 की तिथि निर्धारित की गई है। आरा सिविल कोर्ट के अधिवक्ता सत्यव्रत ने परिवाद पत्र दायर किया है।
बैठक में बिहार वासियों के लिए अभद्र टिप्पणी करने का गंभीर आरोप आरोप लगाया गया है। आरा व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता सत्यव्रत पहले भी विवादित टिप्पणी को लेकर प्रदेश और केन्द्रीय नेताओं पर परिवाद दाय करते रहे हैं। कुछ मामलों में कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज करने तक का आदेश दिया था। इधर, वीडियो वायरल होने के बाद केके पाठक प्रकरण ने तूल पकड़ लिया है।

क्या है मामला
बिहार में वरिष्ठ आइएएस (IAS) अधिकारी केके पाठक का एक कथित वीडियो हाल ही में वायरल हुआ है। इसमें वह अधिकारियों की बैठक ले रहे हैं। वीडियो में देखा और सुना जा सकता है कि वह अधिकारियों के खिलाफ अपमानजनक बातें कह रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद बिहार प्रशासनिक सेवा संघ ने केके पाठक को बर्खास्त करने की मांग की थी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केके पाठक का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह इंजीनियर को गधा, उल्लू, बंदर कह रहे हैं। पाठक को वायरल वीडियो में बिहारियों के खिलाफ अपशब्द का इस्तेमाल करते हुए भी सुना जा सकता है।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1