Shehbaz wants freindship with India

पाकिस्तानी पीएम ने भारत के साथ शांतिपूर्ण संबंध की जताई चाहत,जानें वजह

पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) ने गुरुवार को कहा कि उनका देश भारत के साथ शांतिपूर्ण संबंध बनाने की चाहत रखता है। इसके साथ ही UNSC रिजालूशंस के तहत जम्मू कश्मीर मसले पर शांतिपूर्ण समाधान की भी चाहत रखी है। पाकिस्तान (Pakistan) में नवनियुक्त आस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त नील हाकिन्स ((Neil Hawkins) के साथ बैठक में उन्होंने यह बात कही। यह जानकारी एक्सप्रेस ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट में प्रकाशित हुई।


प्रधानमंत्री शहबाज ने कहा, ‘ UNSC रिजालूशंस के अनुसार जम्मू कश्मीर विवाद का शांतिपूर्ण समाधान होना चाहिए।’ उन्होंने जोर दिया कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस मामले पर अहम भूमिका निभानी होगी क्योंकि यह दक्षिण एशिया में शांति करकरार रखने के लिए जरूरी है।’ शरीफ का यह बयान पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा भारत की विदेश नीति की सराहना करने के बाद आया है। उन्होंने पश्चिमी देशों को लताड़ लगाई जो भारत द्वारा रूस से तेल खरीदने को लेकर निंदा कर रहे थे।


अप्रैल में सत्ता से निकाले जाने के बाद से इमरान खान (Imran Khan) अपनी जिद पर अड़े हैं कि उनके खिलाफ अमेरिका ने विदेशी साजिश बनाई थी। जो बाइडन प्रशासन की निंदा करते हुए इमरान खान (Imran Khan) ने कई मौकों पर भारत की सराहना की। वे इस बात से खुश हैं कि भारत ने पश्चिमी देशों की बात नहीं मानकर रूस से तेल खरीदा है।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1