Himachal Pradesh

कंगना रनोट हिमाचल प्रदेश से लड़ेगी चुनाव,जानिए कंगना ने ऐसा क्या कहा?

फिल्म अभिनेत्री कंगना रनोट (Kangana Ranaut) ने चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है। अभिनेत्री ने शनिवार को कहा कि वह हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के लोगों की सेवा करना चाहती हैं और इसके लिए वह राजनीति में जाने के लिए तैयार हैं। मनाली की रहने वाली अभिनेत्री ने कहा कि अगर उन्हें अपने गृह राज्य के लोगों की भलाई के लिए काम करने का मौका मिलता है तो यह उनके लिए गर्व की बात होगी।

राजनीति में आने को तैयार अभिनेत्री कंगना रनोट
कंगना रनोट (Kangana Ranaut) ने कहा, ‘अगर सरकार राजनीति में मेरी भागीदारी चाहती है, तो मैं पूरी तरह से तैयार रहूंगी। यह मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी कि हिमाचल प्रदेश के लोगों की सेवा करने का मौका देते हैं।’ नेशनल अवार्ड विनर अभिनेत्री अगले महीने हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले, शिमला में एक कार्यक्रम में ये बयान दिया है। हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को चुनाव है और मतगणना 8 दिसंबर को होगी।
पहले राजनीति में आने की बात नकार चुकी हैं कंगना
इससे पहले, इस महीने की शुरुआत में, अभिनेत्री कंगना रनोट (Kangana Ranaut) ने कहा था कि वह प्रोफेशनली राजनीति में नहीं आना चाहती हैं और उनके पास ऐसी कोई योजना नहीं है, क्योंकि वह अपने फिल्मी करियर पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं। मालूम हो कि अभिनेत्री अपने बयानों के कारण चर्चा में रहती हैं।
ट्विटर पर वापसी को लेकर कंगना ने क्या कहा?
बता दें कि अभिनेत्री का ट्विटर हैंडल नियमों का उल्लघंन करने के आरोप में बंद किया जा चुका है। इस पर जब अभिनेत्री से सवाल किया गया कि क्या वह भविष्य में ट्विटर पर वापस आना चाहेंगी। इसपर उन्होंने कहा, ‘अगर मैं ट्विटर पर वापस आती हूं तो मेरे लिए समस्या हो जाएगी। मेरे खिलाफ अलग-अलग राज्यों में कई मामले दर्ज हैं। मुझे खुशी है कि मैं ट्विटर पर नहीं हूं।’

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1