12 सितंबर को होगी शाह फैसल केस की सुनवाई

जम्मू-कश्मीर के राजनीतिज्ञ शाह फैसल केस की सुनवाई अब आने वाले 12 सितंबर को होगी । शाह फैसल की हैबियस कॉरपस याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट में आज सुनवाई हुई । शाह फैसले के वकील ने पूरे मामले पर कोर्ट में रिजॉन्डर फाइल किया था । लेकिन इस दौरान SG तुषार मेहता कोर्ट में उपस्थित नहीं हो पाए थे ।

12 सितंबर को मामले की अगली सुनवाई होगी । बता दें कि, इससे पहले जम्मू- कश्मीर सरकार ने कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर कहा था कि यह मामला सुनवाई योग्य नहीं है । फैसल ने पर्यटक वीजा लिया था न कि छात्र वीजा ।

कुछ दिन पहले जम्मू एंड कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट के संस्थापक शाह फैसल को दिल्ली एयरपोर्ट से हिरासत में ले लिया गया था । इसके बाद भारत छोड़कर जा रहे शाह फैसल को श्रीनगर ले जाकर नजरबंद कर दिया गया । मुख्य बात यह है कि फैसल जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को केंद्रशासित प्रदेश बनाने के सरकार के फैसले का विरोध करते आ रहे हैं । फैसल ने अपने खिलाफ जारी लुक आउट सर्कुलर को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी है । इससे पहले भी 28 अगस्त को हुई सुनवाई में फैसल को कोई राहत नहीं मिली थी ।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1