लखनऊ: चीन से आने वालों की एयरपोर्ट पर शुरू हुई स्क्रीनिंग

चीन से आने वालों की लखनऊ एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग शुरू हो चुकी है। ऐसा इसलिए क्योंकि चीन में फैले कोरोना वायरस हमारे देश न पहुंच पाए। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की सचिव प्रीति सूदन की ओर से जारी पत्र पर सीएमओ डॉ. नरेंद्र कुमार अग्रवाल ने शहर के अस्पतालों को इसके लिए एलर्ट रहने को कहा है। इसमें वायरस के मरीजों को आईसोलेटेड करने के लिए वॉर्डों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।

मरीजों की स्क्रीनिंग के लिए एयरपोर्ट पर भी यात्रियों की जांच शुरू हो गई है। चीन से आने वाले यात्रियों को स्क्रीनिंग की जा रही है। किसी भी मरीज में इस वायरस के लक्षण मिलने पर एम्बुलेंस से सीधे अस्पताल ले जाया जाएगा। शहर के अस्पताल व चिकित्सा संस्थानों में इसके लिए बेड भी आरक्षित करने के निर्देश दे दिए गए हैं। इसमें पीजीआइ को पांच, लोहिया संस्थान को पांच, केजीएमयू को 10, सिविल अस्पताल को 17, बलरामपुर अस्पताल को 8, बीआरडी को 5, आरएलबी को 5, लोकबंधु को 5, साढ़ामऊ अस्पताल को 5 और ठाकुरगंज अस्पताल को 5 बेड आरक्षित करने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1