Jharkhand Schools Reopen

Schools Reopen Update: इस राज्य में 1 से 9वीं कक्षा तक के लिए 7 मार्च से खुल जाएंगे स्कूल

Schools Reopen Update: देश के कई राज्यों सहित झारखंड सरकार (Jharkhand government) ने भी स्कूल खोलने का फैसला लिया है। राज्य सरकार ने पहली से 9वीं तक की कक्षाओं के लिए 7 मार्च से खोलने का ऐलान किया है। वहीं इस संबंध में झारखंड के मंत्री बन्ना गुप्ता (Jharkhand minister Banna Gupta) ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 7 जिलों के स्कूलों में ऑफलाइन कक्षाओं पर से प्रतिबंध हटा दिया गया है। वहीं इस संबंध में एएनआई ने एक ट्वीट भी किया है।


यह निर्णय राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren).की अध्यक्षता में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में लिया है। इसके अलावा, मंत्री ने आगे कहा कि ‘पार्क, पर्यटन स्थल और स्विमिंग पूल को खोलने की भी अनुमति दे दी है। वहीं बाजारों के लिए भी रात 8 बजे के प्रतिबंध भी हटा दिए गए हैं। इसके साथ ही रेस्तरां और बार को 100% क्षमता के साथ काम करने की अनुमति है। हालांकि सभाओं और मेलों पर रोक जारी है’। बता दें कि इन सात जिलों में, 1 फरवरी से कक्षा 9 से 12 के लिए फिर से खोलने की अनुमति दी गई थी। हालांकि, इन सात जिलों में कक्षा 1 से 8 के लिए ऑफ़लाइन कक्षाओं के लिए 31 मार्च, 2022 तक रोक लगा दी गई थी। लेकिन अब इन पर रोक हटा दी गई है।

झारखंड (Jharkhand) में पिछले दिनों के मुकाबले कोरोना (Corona) के मामलों में कमी देखी गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 62 संक्रमण के मामले सामने आए थे। वहीं झारखंड (Jharkhand) के अलावा हाल ही में देश की राजधानी दिल्ली ने भी 1 अप्रैल से सभी कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने का ऐलान किया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1