5th Charan UP Election 2022

UP Election Fifth Phase: 5 बजे तक 53.98 प्रतिशत मतदान,चित्रकूट और अयोध्या में पड़े जमकर वोट

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) के पांचवें चरण (Fifth Phase) में 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों के लिए मतदान चल रहा है। सुबह पोलिंग पार्टियों ने माक पोल से पहले ईवीएम (EVM) को परखा, उसके बाद मतदाता को पोलिंग बूथ में प्रवेश मिला। इस चरण में मैदान में उतरे 693 प्रत्याशियों में 90 महिलाएं हैं। पांचवें चरण में 2.25 मतदाताओं में 1.20 करोड़ पुरुष, 1.05 करोड़ महिला और 1727 तृतीय लिंग (थर्ड जेंडर) हैं।


उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) के पांचवें चरण (Fifth Phase) के मतदान में 12 जिलों के 61 विधानसभा क्षेत्र में 8 घंटे यानी 7 से 3 बजे के बीच में 46.28 % मतदान हो गया। इस दौरान चित्रकूट में सर्वाधिक 51.65 % मतदान हो गया था, जबकि सबसे कम वोट 42.62 प्रतिशत वोट प्रयागराज में पड़े थे। तीन बजे तक अमेठी में 46.42, अयोध्या में 50.66, बहराइच में 48.75, बाराबंकी में 45.53, चित्रकूट में 51.56, गोंडा में 46.62, कौशांबी में 48.66, प्रतापगढ़ में 44.29, प्रयागराज में 42.62, रायबरेली में 46.86, श्रावस्ती में 49.40 तथा सुलतानपुर में 46.43 % मतदान हो गया था।


कुंडा में सपा प्रत्याशी गुलशन यादव के काफिले पर हमला :

प्रतापगढ़ के कुंडा में सपा प्रत्याशी गुलशन यादव के काफिले पर हमला हुआ है। गुलशन राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। गुलशन ने बताया कि मुझे जाने से मारने की कोशिश की गई है। मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी डा. नितिन बंसल के मुताबिक गुलशन यादव पूरी तरह सुरक्षित अपने घर में है। वहीं सपा जिलाध्यक्ष के साथ हल्की कहासुनी हुई थी। मौके पर पुलिस बल मौजूद है। अखिलेश ने इस पूरे मामले पर ट्वीट किया। कहा- शीशे तोड़ने से हौसले नहीं तोड़े जा सकते…कुंडा अब गुलशन से ही गुलशन होगा!


एक बजे तक 34.83 प्रतिशत मतदान :

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण (Fifth Phase) के मतदान में 12 जिलों के 61 विधानसभा क्षेत्र में 6 घंटे यानी 7 से 1 बजे के बीच में 34.83 % मतदान हो गया। इस दौरान चित्रकूट में सर्वाधिक 38.99 % मतदान हो गया था, जबकि सबसे कम वोट 30.56 % वोट प्रयागराज में पड़े थे। एक बजे तक अमेठी में 36.02, अयोध्या में 38.79, बहराइच में 37.31, बाराबंकी में 36.25, चित्रकूट में 38.99, गोंडा में 34.35, कौशांबी में 37.18, प्रतापगढ़ में 33.72, प्रयागराज में 30.56, रायबरेली में 33.64, श्रावस्ती में 36.57 तथा सुलतानपुर में 34.85 प्रतिशत मतदान हो गया था।


कुंडा में सभी प्रत्याशियों के पास पर प्रतिबंध :

प्रतापगढ़ के जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ नितिन बंसल ने रविवार एक बजे कुंडा विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रत्याशियों के पास पर प्रतिबंध लगा दिया है। कुंडा विधानसभा क्षेत्र के मानिकपुर के करेंटी व पहाड़पुर बनोही में सपा प्रत्याशी गुलशन यादव के विवाद के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए जनसत्ता दल लोकतांत्रिक प्रत्याशी रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया व सपा प्रत्याशी गुलशन यादव एवं भाजपा प्रत्याशी सिंधूजा मिश्रा सहित सभी प्रत्याशियों के पास पर प्रतिबंध लगा दिया। यह निर्देशित किया सभी प्रत्याशी अपने आवास में सुरक्षित रहें और शांतिपूर्ण मतदान होने दें। इसके बाद ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के साथ कुंडा कस्बे में ब्लैक कैट कमांडो के साथ रूट मार्च किया। इस दौरान जो भी दुकानें खुली मिली और लोगों का जमघट मिला उन्हें खदेड़ दिया गया।


चार घंटे में 21.39 प्रतिशत मतदान, चित्रकूट में वोटर उत्साहित तो बाराबंकी में उदास :

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान में 12 जिलों के 61 विधानसभा क्षेत्र में चार घंटे यानी सात से 11 बजे के बीच में 21.39 प्रतिशत मतदान हो गया। समय बढ़ने के साथ ही लोग घरों से निकले। इस दौरान चित्रकूट में सर्वाधिक 25.59 प्रतिशत मतदान हो गया था जबकि सबसे कम वोट 18.68 प्रतिशत वोट बाराबंकी में पड़े थे। 11 बजे तक अमेठी में 21.55, अयोध्या में 24.61, बहराइच में 22.82, बाराबंकी में 18.67, चित्रकूट में 25.59, गोंडा में 22.29, कौशांबी में 25.03, प्रतापगढ़ में 20.09, प्रयागराज में 18.78, रायबरेली में 20.11, श्रावस्ती में 23.18 तथा सुलतानपुर में 22.44 प्रतिशत मतदान हो गया था।


कुंडा में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गुलशन यादव पर हमला :

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के क्षेत्रों में अति संवेदनशील माने जाने वाले प्रतापगढ़ के कुंडा में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गुलशन यादव पर उनके गांव मानिकपुर क्षेत्र करेती में उस समय हमला हुआ, जब वह रघुराज समर्थक कुंडा के साके सरदार को देखकर भड़क गए। इसी बात को लेकर मारपीट हुई। साके सरदार आदि ने गुलशन पर हमला कर दिया। गुलशन यादव को पीटने वाला रघुराज प्रताप राजा भैया का समर्थक है। मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ नितिन बंसल के मुताबिक गुलशन यादव पूरी तरह सुरक्षित अपने घर में है। सपा जिलाध्यक्ष के साथ हल्की कहासुनी हुई थी मौके पर मौजूद है। स्थिति शांतिपूर्ण है।


समाजवादी पार्टी ने राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल पर कुंडा विधानसभा के कई बूथों में फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया है। सपा ने चुनाव आयोग से शिकायत भी की है। सपा का आरोप है कि प्रतापगढ़ जिले की कुंडा विधानसभा-246 के बूथ संख्या 156, 157, 158 ग्राम सभा बेंती में जनसत्ता दल के कार्यकर्ता फर्जी वोटिंग करवा रहे हैं और मतदाताओं को धमकी दे रहे हैं। जनसत्ता दल के लोग बूथ में जाकर धमकी दे रहे हैं। चुनाव आयोग तथा जिला प्रशासन संज्ञान ले।


दो घंटे में 61 विधानसभा क्षेत्र में 8.02 प्रतिशत मतदान, कौशांबी मे सर्वाधिक 11.40 पोलिंग: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पांचवें चरण में रविवार को मतदान जारी है। पहले दो घंटे यानी सात से नौ बजे के बीच में 12 जिलों की 61 सीटों पर 8.02 प्रतिशत मतदान हो गया था। इसमें भी सर्वाधित मत कौशांबी जिले में पड़े हैं जबकि बाराबंकी में वोटर काफी सुस्त हैं। कौशांबी में 11.40 प्रतिशत मतदान हो गया। बाराबंकी में 6.20 प्रतिशत वोट ही पड़े। सात से नौ बजे के बीच में अमेठी में 8.65, अयोध्या में 9.44, बहराइच में 7.51, बाराबंकी में 6.20, चित्रकूट में 8.78, गोंडा में 8.29, कौशांबी में 11.40, प्रतापगढ़ में 7.75, प्रयागराज में 7.07, रायबरेली में 7.48, श्रावस्ती में 9.65 और सुलतानपुर में 8.58 प्रतिशत मतदान हो गया था।


वोटर आइडी के अलावा यह 12 पहचान पत्र मान्य

  • आधार कार्ड
  • मनरेगा जाब कार्ड
  • बैंक या डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक
  • श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पैन कार्ड
  • एनपीआर के तहत आरजीआइ द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड
  • भारतीय पासपोर्ट
  • फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज
  • केंद्र, राज्य सरकार, लोक उपक्रम और पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र
  • सांसदों, विधायकों और विधान परिषद सदस्यों को जारी सरकारी पहचान पत्र
  • यूनिक डिसएबिलिटी आइडी कार्ड।

ऐसी होगी सुरक्षा व्यवस्था

  • कुल 152 पिंक बूथ बनाए गए हैं, जहां 20 महिला निरीक्षक या उपनिरीक्षक व 295 महिला आरक्षी व मुख्य आरक्षी की ड्यूटी रहेगी।
  • सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय पुलिस बल तैनात रहेगा। 856.1 कंपनी केंद्रीय पुलिस बल मिला है।
  • बूथ ड्यूटी के लिए 805.11 कंपनी व 14 स्ट्रांग रूम में ईवीएम की सुरक्षा के लिए 4.67 कंपनी लगाई गई है।
  • कानून एवं व्यवस्था ड्यूटी में 45.61 कंपनी दी गई है, जिसमें 22.67 कंपनी क्यूआरटी ड्यूटी में रहेगी।
  • 47 अंतरराष्ट्रीय-अंतरराज्यीय बैरियर नाकों पर 02.61 कंपनी, 10.17 कंपनी एफएसटी व 10.17 कंपनी एसएसटी के साथ ड्यूटी पर रहेगी।
  • उप्र पुलिस के 7337 निरीक्षक-उपनिरीक्षक, 61300 मुख्य आरक्षी-आरक्षी तैनात किए गए हैं। इनके साथ 22 कंपनी पीएसी, 47741 होमगार्ड, 2667 पीआरडी जवान व 12322486 चौकीदारों को लगाया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1