school reopening date

जानिए किन शर्तों के साथ खुलेंगे स्कूल

Schools reopening latest news : पंजाब सरकार ने 26 जुलाई से स्कूलों को खोलने की इजाजत दे दी है। सरकारी आदेश के अनुसार 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के लिए स्कूल खोले जायेंगे। इसके लिए शर्त ये होगी कि स्कूल के तमाम स्टॉफ और टीचर पूरी तरह से वैक्सीनेटेड हों। साथ ही बच्चों को अभिभावक की सहमति से ही स्कूल आने की इजाजत मिलेगी।

गौरतलब है कि आज ICMR ने सीरो सर्वे की जानकारी देते हुए कहा कि बच्चों में एंटीबॉडीज विकसित होने का प्रतिशत अच्छा है और वे संक्रमण को बड़ों की अपेक्षा ज्यादातर बेहतर तरीके से हैंडिल कर लेते हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि अगर स्कूल खोला जाये तो मिडिल स्कूल से पहले प्राथमिक स्कूलों को खोला जाना चाहिए. छोटे बच्चों में एंटीबाॅडीज अच्छी है।

गौरतलब है कि कल एम्स के डायरेक्टर ने भी स्कूलों को खोलने की वकालत की थी। उन्होंने कहा था कि जिन राज्यों में CORONA संक्रमण के मामले कम हैं वहां स्कूल खोले जाने चाहिए। साथ ही यह भी देखा जाना चाहिए कि अगर संक्रमण बढ़ता है तो स्कूल बंद किये जाये।

स्कूल खोलने के लिए यह जरूरी है कि सारे कर्मचारियों का टीकाकरण हो जाये और बच्चों को अभिभावकों की सहमति से ही स्कूल बुलाया जाये। बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश में स्कूल खुल चुके हैं। दिल्ली, यूपी, झारखंड और एमपी में अभी स्कूल नहीं खुले हैं।

बच्चों के लिए वैक्सीन सितंबर तक
जैसी सूचनाएं सामने आ रहीं हैं उसके अनुसार सितंबर तक बच्चों के लिए वैक्सीन उपलब्ध हो जायेगा। उसके बाद उनके वैक्सीनेशन की शुरुआत होगी। कोवैक्सीन का ट्राॅयल अभी चल रहा है। वहीं जायडस कैडिला ने इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मांगी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1