शुक्रवार की शानदार सुबह आपके लिए एक अच्छी खबर आ गई है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आपको Lockdown के बीच फिर राहत दे रहा है। बैंक ने अपने मौजूदा ब्याज दरों में फिर से कमी करने का फैसला किया है। नई दरें 10 मई से लागू होंगी।
State Bank of India ने ब्याज दरों में 0.15 फीसदी की कटौती की है। इस कटौती के बाद ब्याज दरें 7.40 फीसदी से घटकर 7.25 फीसदी पर आ गई है। SBI ने लगातार 12वीं बार MCLR में कटौती की है। वहीं, वित्त वर्ष 2020-21 में लगातार दूसरी कटौती है। इससे पहले अप्रैल में SBI ने ब्याज दरों में 0.35 फीसदी की कटौती की थी।
SBI द्वारा ब्याज दरें घटाने का सीधा फायदा आपके मासिक किस्तों पर पड़ेगा। SBI ने होम-ऑटो-पर्सनल लोन को लेकर यह बड़ा फैसला किया है। इस फैसले से MCLR पर आधारित लोन पर EMI घट जाएगी। बता दें, RBI ने Coronavirus के बीच अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए रेपो रेट में 75 बेसिस प्वॉइंट्स की कटौती की थी। SBI की इस कटौती के बाद होम।ल लोन अकाउंट की EMI कम हो जाएगी। 30 साल के लिए 25 लाख रुपए के लोन पर हर महीने करीब 255 रुपए बचेंगे।
SBI ने अपने रिटेल टर्म डिपॉजिट की दरें भी घटा दी हैं। सिस्टम और बैंक के पास पर्याप्त लिक्विडिटी होने की वजह से SBI ने 3 साल वाले रिटेल टर्म डिपॉजिट (फिक्स्ड डिपॉजिट) पर ब्याज दरों को 0.20 फीसदी की कटौती की गई है। रिटेल टर्म डिपॉजिट पर यह दरें 12 मई 2020 से लागू हो जाएंगी।