OMICRON variant of corona

कितना संक्रामक और गंभीर है ओमिक्रॉन वेरिएंट? भारत सरकार के संगठन ने दी बड़ी जानकारी

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. भारत में अब तक 161 लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए गए हैं. इस समय ओमिक्रॉन को लेकर पूरे देश (Omicron cases in India) में दहशत का माहौल बना हुआ है. इस बीच भारतीय सार्स सीओवी-2 जिनोमिकी संगठन ((INSACOG)) ने ओमिक्रॉन (Omicron covid) के संक्रमण दर और गंभीरत को लेकर बड़ी बात कही है. अपने ताजा बुलेटिन में इंसाकोग (INSACOG) ने कहा है कि भारत में ओमीक्रोन की संक्रामकता (Infectivity of Omicron), प्रतिरक्षा को मात देने की क्षमता या गंभीर रोग उत्पन्न करने की क्षमता पर अभी कोई स्पष्ट साक्ष्य नहीं प्राप्त हुआ है. इंसाकोग स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत स्थापित 28 प्रयोगशालाओं का एक संघ है जो कोरोनवायरस में जीनोमिक विविधताओं की निगरानी बनाया गया है.

बुलेटिन में कहा गया कि कोरोना वायरस के इस नए प्रकार की जांच के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य के कदम उठाए जा रहे हैं. इंसाकोग ने कहा, ‘वर्तमान में भारत में वायरस के इस स्वरूप की संक्रामकता, प्रतिरक्षा को मात देने की क्षमता या गंभीर रोग उत्पन्न करने की क्षमता के बारे में कोई स्पष्ट साक्ष्य मौजूद नहीं है.’ इससे पहले के बुलेटिन में कहा गया था कि वायरस का नया प्रकार बेहद चिंताजनक है और यह विश्व के अलग अलग देशों में तेजी से फैल रहा है.

संस्था ने यह भी कहा कि दक्षिण अफ्रीका में यह वेरिएंट सबसे पहले नजर आया था जहां अभी भी कोरोना के मामलों में वृद्धि जारी है. संस्था ने कहा कि अभी इस बात को जानने के लिए पर्याप्त डेटा उपलब्ध नहीं है कि इस वेरिएंट का फुली वैक्सीनेटेड और अनवैक्सीनेटेड लोगों की प्रतिरक्षा प्रणाली पर क्या असर होता है?. इंसाकोग ने कहा कि अभी इसकी प्रकृति को पूरी तरह से समय में कुछ और वक्त लगेगा.

इंसाकोग ने बुलेटिन में कहा कि कोविड का डेल्टा वेरिएंट अब पूरी दुनिया के लिए सबसे बड़ी चिंता है लेकिन ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. भारत में भी ओमिक्रॉन के मामलों में तेजी आई है. सोमवार को दिल्ली (Omicron cases in Delhi) में कोविड के नए वेरिएंट के 4 नए मामले सामने आए जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में इससे संक्रमित होने वालों की संख्या 28 पहुंच गई.

देश में सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन के मामले महाराष्ट्र में है जहां अब तक कुल 54 संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा तेलंगाना में 20, राजस्थान में 17, कर्नाटक में 14, गुजरात में 9, केरल में 15, उत्तर प्रदेश में दो जबकि वहीं ऑंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में एक एक व्यक्ति ओमिक्रॉन से संक्रमित मिला है.

भारतीय सार्स-कोव-2 जीनोमिक्स कन्सोर्टियम ने यह अपने बुलेटिन में कहा है कि अभी भारत में ओमिक्रॉन वेरिएंट की संक्रामकता और यह किस तरह से प्रतिरक्षा प्रणाली को प्रभावित करता है इसके स्पष्ट तथ्य नहीं हैं लेकिन यह वेरिएंट दुनिया भर में तेजी से फैल रहा है.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1