भाईजान को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत

बॉलीवुड के दमदार एक्टर सलमान खान इन दिनों वह अपनी आने वाली फिल्म दबंग 3 की वजह से चर्चा में बने हुए हैं,और काफी व्यस्त भी है। फिल्म में सलमान खान के साथ सोनाक्षी सिन्हा नजर आएंगी। वहीं महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर भी इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। जबकि फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा कर रहे हैं।

ऐसे में एक तरफ उनकी यह फिल्म जहां विवादों में घिरी हुई है वहीं दूसरी तरफ पिछले साल रिलीज हुई फिल्म लवयात्री पर सुप्रीम का फैसला आ गया है। सुप्रीम कोर्ट से सलमान खान को बड़ी राहत मिली है।

गुजरात में लवरात्रि को लेकर एफआईआर दर्ज कराई गई थी। जिसमें आरोप लगाया गया था कि ये नाम नवरात्रि के नाम से मिलता जुलता है जिससे लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच रही है। विवाद होने के बाद फिल्म का नाम बदल दिया गया था।

कोर्ट ने कहा कि फिल्म ‘लव यात्री’ को लेकर सलमान खान व अन्य निर्माताओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं होगी। पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म ‘लव यात्री’ को लेकर सलमान खान व अन्य निर्माताओं के खिलाफ एफआईआर और आपराधिक कार्रवाई पर रोक लगाई थी।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भविष्य में फिल्म के नाम, गाने या कंटेट को लेकर किसी भी तरह की कोई एफआईआर नहीं होगी।

5 अक्टूबर 2018 को सलमान के बहनोई आयुष शर्मा और अभिनेत्री वरीना हुसैन स्टारर फिल्म लवयात्री रिलीज हुई थी। आयुष और वरीना ने इस फिल्म से ही बॉलीवुड में एंट्री की थी,लेकिन फिल्म उस वक्त विवादों में आ गई थी। जब इस फिल्म का टाइटल लवयात्री रखा गया। जिसके बाद फिल्म को लेकर सलमान खान पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया गया था, लेकिन अब इस केस पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1