Bollywood Drugs Case

शाह रुख़, सलमान, आमिर समेत 38 प्रोडक्शन हाउस और संस्थाओं ने चैनलों पर किया मुक़दमा

बॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री की छवि बिगाड़ने को लेकर 38 फ़िल्म कम्पनियों और संस्थाओं ने दिल्ली हाई कोर्ट में एक वाद दायर किया है, जिसमें Bollywood को लेकर गैरज़िम्मेदाराना, अपमानजनक और बदनाम करने वाली बयानबाज़ी और मीडिया ट्रायल्स करने से कुछ Media हाउसेज़ और टीवी जर्नलिस्ट्स को रोकने की अपील की गयी है। वाद दायर करने वालों में शाह रुख़ ख़ान, सलमान ख़ान, आमिर ख़ान, अजय देवगन की कम्पनियों समेत कई बड़े प्रोडक्शन हाउसेज शामिल हैं।

पिछले 4 महीनों में तमाम Media रिपोर्ट्स में Bollywood को लेकर काफ़ी कुछ कहा गया। ख़ासकर, ड्रग्स की जांच के दौरान कई Bollywood सेलेब्रिटीज़ को इससे जोड़ा गया और Bollywood को ऐसे जगह बताने की कोशिश की गयी, जहां ड्रग्स जैसी बुराइयों को बोलबाला है। दिल्ली हाई कोर्ट में जो सिविल सूट दाख़िल किया गया है, उसमें रिपब्लिक टीवी और टाइम्स नाऊ के नाम शामिल हैं। साथ ही अर्नब गोस्वामी, प्रदीप भंडारी, राहुल शिवशंकर और नविका कुमार को भी पार्टी बनाया गया है।


वाद में न्यूज़ चैनल्स से प्रोग्राम कोड का पालन करते हुए छवि ख़राब करने वाले कंटेंट को हटाने की मांग भी की गयी है। आरोप है कि चैनल्स ने Bollywood को लेकर बेहद भद्दी भाषा का इस्तेमाल किया है। इस वाद के लिए 34 बड़े प्रोडक्शन हाउस और 4 फ़िल्म संस्थाएं एक साथ आये हैं। फ़िल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने इन सभी के नामों की लिस्ट साझा की है।


इस लिस्ट के अनुसार, द फ़िल्म एंड टेलीविज़न प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ़ इंडिया, स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन, द सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन और इंडियन फ़िल्म एंड टीवी प्रोड्यूसर्स काउंसिल शामिल हैं। वहीं आमिर ख़ान प्रोडक्शंस, शाह रुख़ ख़ान की कम्पनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट, सलमान ख़ान फ़िल्म्स, करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस, एड-लैब्स फ़िल्म्स, अजय देवगन फ़िल्म्स, अनिल कपूर फ़िल्म एंड कम्यूनिकेशन नेटवर्क, अरबाज़ ख़ान प्रोडक्शंस, आशुतोष गोवारिकर प्रोडक्शंस, केप ऑफ़ गुड फ़िल्म्स, फ़रहान अख़्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट, राकेश रोशन की फ़िल्मक्राफ्ट प्रोडक्शंस, कबीर ख़ान फ़िल्म्स, नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट, रोहित शेट्टी पिक्चर्स, रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट, रॉय कपूर फ़िल्म्स, सोहेल ख़ान प्रोडक्शंस, विनोद चोपड़ा फ़िल्म्स, विशाल भारद्वाज पिक्चर्स और यशराज फ़िल्म्स भी शामिल हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1