Russia ready for talks with Ukraine

यूक्रेन के खार्किव शहर में घुसी रूसी सेना, सड़कों पर लड़ाई हुई तेज

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन (Ukraine) के बीच जारी युद्ध का आज चौथा दिन है। रूसी सैनिक यूक्रेन के कई शहरों में घुस गए हैं। यूक्रेन (Ukraine) के खार्किव शहर के क्षेत्रीय गवर्नर ने कहा कि यूक्रेन के पूर्वोत्तर शहर खार्किव की सड़कों पर रविवार को यूक्रेनी सेना ने रूसी सैनिकों से लड़ाई की। गवर्नर ओलेह सिनेगुबोव ने कहा कि रूसी दुश्मन के हल्के सैन्य वाहन शहर के केंद्र सहित पूरे खार्किव में घुस गए हैं। साथ ही कहा कि यूक्रेन (Ukraine) के सशस्त्र बल रूसी सैनिकों का जमकर मुकाबला कर रहे हैं। हम अपने नागरिकों को घर से बाहर नहीं निकलने की अपील कर रहे हैं।


यूक्रेन मसले पर यूएनएससी का विशेष सत्र

यूक्रेन (Ukraine) मसले पर एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) विशेष सत्र आयोजित करने वाला है। यूएनएससी का यह विशेष सत्र 27 फरवरी को दोपहर 3 बजे न्यूयार्क समय ( भारतीय समयानुसार 28 फरवरी को 1:30 AM) पर आयोजित किया जाएगा।


खार्किव की सड़कों पर घूम रहे रूसी सैन्य वाहन

इस बीच, यूक्रेन (Ukraine) के गृह मंत्री के सलाहकार एंटोन हेराशचेंको की ओर से जारी किए गए वीडियो में कई हल्के सैन्य वाहन सड़क पर चलते देखे गए हैं। इस दौरान अलग से एक जलते हुए टैंक को भी सड़क पर चलते हुए देखा गया है। खार्किव में एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि रूसी सैनिकों और बख्तरबंद वाहनों को शहर के विभिन्न हिस्सों में देखा जा सकता है और गोलीबारी की आवाज सुनी जा सकती है। प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि सैन्य ट्रक जिनके किनारों पर ‘जेड’ का चिन्ह बना हुआ है। ये सब आवासीय क्षेत्रों में देखे जा सकते हैं।


इससे पहले तक रूसी सैनिक खार्किव के बाहरी इलाके में ही थे और उन्होंने शहर में घुसने की कोशिश नहीं की थी। लेकिन रविवार को कई रूसी सैन्य वाहन खार्किव में चक्‍कर लगाते दिखे।

भारतीय दूतावास ने जारी की नई एडवाइजरी

यूक्रेन (Ukraine) में तेज होती जंग के बीच भारत सरकार अपने नागरिकों को वहां से निकालने में लगी हुई है। यूक्रेन (Ukraine) स्थित भारतीय दूतावास ने यहां रह रहे भारतीय नागरिकों को संघर्ष के क्षेत्रों से बाहर निकलने और खतरे को ध्‍यान में रखते हुए सावधानी के साथ पश्चिमी क्षेत्र की ओर बढ़ने की सलाह दी है। इस क्रम में वहां के सुरक्षा हालात और नियमों को भी ध्‍यान ररखने को कहा है। एडवाइजरी में कहा गया है कि यूक्रेन (Ukraine) रेलवे की ओर से अतिरिक्‍त इमरजेंसी ट्रेनें नि:शुल्‍क चलाई जा रही हैं, जो पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर है। ट्रेनों का शिड्यूल रेलवे स्‍टेशन से पता किया जा सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1