Ukraine

Russia-Ukraine War: रूस के मिसाइल हमलों से दहला यूक्रेन, 18 विद्युत संयंत्र बने निशाना,कीव प्रशासन ने दी ये जानकारी

Russia-Ukraine War: रूस (Russia) ने सोमवार को एक बार फिर मिसाइल हमलों से यूक्रेन (Ukraine) के शहरों को दहला दिया। इन हमलों में कीव, खार्कीव सहित कुल 10 क्षेत्रों को निशाना बनाया गया है। हमलों से इन क्षेत्रों के 18 विद्युत संयंत्रों को नुकसान हुआ है। इनमें एक बड़ी पनबिजली परियोजना भी शामिल है। इन हमलों में जनहानि की जानकारी अभी नहीं मिली है। हमले के बाद राजधानी कीव के आकाश में गाढ़ा काला धुआं छाया देखा गया।

हमले से हुए नुकसान की जानकारी कीव प्रशासन ने नहीं दी है लेकिन बताया है कि अभी तक के रूसी हमलों से करीब साढ़े 3 लाख बहुमंजिला रिहायशी भवन पानी-बिजली से वंचित हो गए हैं। इसके कारण मोबाइल फोन भी काम नहीं कर रहे हैं। अपुष्ट सूचना के अनुसार रूसी हमले से कीव क्षेत्र में भी एक पनबिजली परियोजना को नुकसान हुआ है। जबकि खार्कीव के मेयर ने बताया है कि रूसी हमले से एक महत्वपूर्ण बुनियादी सुविधा को नुकसान पहुंचा है।


यूक्रेन के सैकड़ों ठिकानों को बनाया गया निशाना
यूक्रेन (Ukraine) के डेनीज शमीहाल ने बताया है कि ताजा हमलों में यूक्रेन (Ukraine) के सैकड़ों ठिकानों को निशाना बनाया गया। लेकिन यूक्रेनी एयर डिफेंस सिस्टम ने करीब 50 मिसाइलों को लक्ष्य से टकराने से पहले ही आकाश में मार गिराया। जबकि यूक्रेन (Ukraine) के रक्षा मंत्री ने ताजा हमले को रूसी बर्बरता का नमूना बताया है। लेकिन अमेरिका की दी हुईं जेवलिन एंटी टैंक मिसाइल और लंबी दूरी तक मार करने वाले एचआइएमएआरएस राकेट दुश्मन को बड़ा नुकसान पहुंचा रहे हैं।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1