पुलिसवाले सोते रहे और थाने से 25 लाख का माल उड़ा ले गए

आगरा (Agra Police) में एक थाने में चोरी (Robbery in Police Station) का मामला सामने आया है. यहां चोरों ने थाने की तिजोरी में ही सेंध लगा दी. जानकारी के अनुसार चोरों ने शनिवार रात जगदीशपुरा थाने की तिजोरी (मालखाना) के पांच दरवाजे तोड़कर 25 लाख रुपए चुरा लिए. इस दौरान रात को थाने में मौजूद अधिकारी समेत छह पुलिसकर्मी सोते रहे. रविवार सुबह जब आला अधिकारियों को इसकी जानकारी मिली तो एडीजी राजीव कृष्ण और SSP मुनिराज समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर समेत 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.

मामला तब सामने आया जब जगदीशपुरा थाने के मालखाना मोहर्रिर प्रतापभान रविवार सुबह नौ बजे ड्यूटी पर पहुंचे. जब उन्होंने ताला खोलकर अंदर देखा तो सामान अस्त-व्यस्त दिखा. बक्से का ताला भी टूटा हुआ था. उन्होंने बक्से को खोलकर देखा तो उसमें रखे 25 लाख रुपए गायब थे. एडीजी ने बताया कि मालखाने का एक दरवाजा और खिड़की पीछे भी है. ये हमेशा बंद रहते हैं. वहीं दरवाजा और खिड़की टूटे मिले हैं.

जानकारी के अनुसार इसी तरफ थाने का दूसरा गेट लोहामंडी-बोदला रोड वाला है, जो बंद रहता है. आशंका है कि चोर इसी दिशा से दरवाजे को तोड़कर मालखाने में घुसे हैं. मामले में सीओ लोहामंडी की तरफ से अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. मामले की जांच के लिए क्राइम ब्रांच, सर्विलांस और एसओजी समेत कई टीम लगाई गई हैं.

एसएसपी मुनिराज ने बताया कि थाने का एक गेट बोदला-लोहमंडी मार्ग पर है. ये बंद रहता है. यहां पर झाड़िया हैं. इस गेट के अंदर 25 मीटर की दूरी पर थाने के बने मालखाने का पिछला गेट और खिड़की है. चोरों ने पहले खिड़की का गेट खोलने की कोशिश की. जब वो इसमें सफल नहीं हुए तो उन्होने ताला तोड़ दिया और अंदर घुस गए.

इसके बाद बक्से का ताला तोड़कर 25 लाख रुपए चोरी कर लिए. ये कैश 13 अक्टूबर को आवास कालोनी के सेक्टर तीन में रहने वाले रेलवे के ठेकेदार प्रेमचंद के घर से चोरी की घटना के खुलासे में आरोपी से बरामद किया गया था. ये रकम उसने सोना बचेकर अपने पास रखी थी. चोरी का केस दर्ज कर लिया गया है.

रेलवे ठेकेदार के घर में चोरी के खुलासे में पुलिस ने 24 लाख रुपए कैश के साथ 3.96 ग्राम सोने की ब्रेड भी बरामद की थी. ये भी बक्से में ही रका हुआ था. इसके अलावा दो पिस्टल भी रखी थीं. जानकारी के अनुसार मालखाने में अभियुक्तों से बरामद सोने चांदी के जेवरात और असलहे रखे होते हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1