justice delivered after 19 years

डेरा प्रमुख राम रहीम को CBI कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा, 31 लाख जुर्माना भी

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) को हरियाणा की पंचकूला में सीबीआई की विशेष अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. 4 अन्य लोगों को भी उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. यही नहीं गुरमीत पर 31 लाख का जुर्माना और बाकी अन्य पर 50 हजार का जुर्माना लगाया गया है.

रणजीत सिंह हत्याकांड मामले में सोमवार को राम रहीम को सजा का ऐलान होना था. इससे पहले इसी महीने की शुरुआत में कोर्ट ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सहित 5 लोगों को इस केस में दोषी करार दिया था. वहीं, इस केस में आज सजा का ऐलान हुआ है. इसके मद्देनजर सिरसा में पुलिस अलर्ट (Police alert) पर है. शहर से डेरा सच्चा सौदा तक जाने वाले सभी रास्तों पर नाके लगाए गए हैं, तो अर्धसैनिक बलों को भी अलर्ट पर रखा गया है.

पंचकूला में में धारा 144 लगा दी गई है. पांच से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने की इजाजत नहीं थी. साथ ही किसी भी तरह के तेजधार हथियार को लेकर चलने पर भी प्रतिबंध था. सीबीआई कोर्ट परिसर और चारों प्रवेशद्वार पर आईटीबीपी की चार टुकड़ियां तैनात रहीं.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1