राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह को भी कोरोना संक्रमण का संदेह, AIIMS में चल रहा इलाज, जांच रिपोर्ट आज

कोरोना का कहर बदस्तूर जारी है अब ताजा खबर में पूर्व केंद्रीय मंत्री व राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह (Raghuwansh Prasad Singh) की तबीयत बिगड़ने की खबर आ रही है। उन्‍हें पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (AIIMS में भर्ती कराया गया है। उन्हें छाती में दर्द, सर्दी-खांसी के साथ सांस लेने में तकलीफ की शिकायत थी। कोरोना संक्रमण (Corona infection) की आशंका को देखते हुए उन्‍हें एम्स के आइसोलेशन वार्ड (Isolation ward) में भर्ती किया गया है। उनका जांच सैंपल लिया जा चुका है,रिपोर्ट बुधवार की शाम तक आएगी। ज्ञात हो कि दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के भी कोरोना संक्रमित होने की आशंका व्‍यक्त की गई थी, लेकिन जांच में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।

पटना एम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सीएम सिंह ने बताया रघुवंश प्रसाद सिंह को छाती में दर्द, सर्दी, खांसी तथा सांस लेने में तकलीफ की शिकायत है। ये लक्षण कोरोना संक्रमण का संदेह जगाते हें। उन्हें एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। मंगलवार की देर शाम कोरोना की जांच के लिए उनका सैंपल लिया गया, जिसकी रिपोर्ट बुधवार की शाम तक आ जाएगी। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।

रघुवंश प्रसाद सिंह आरजेडी के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष हैं। रघुवंश बाबू को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) का करीबी माना जाता है। यह संभव है कि अगर उन्‍में कोरोना का संक्रमण पाया जाता है तो पार्टी के कई वरिष्‍ठ नेता भी कोरोना जॉच के दायरे में आ सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1