भारत-चीन के बीच खूनी झड़प में बिहार के दो सपूत शहीद

भारत-चीन (India-China) सीमा स्थित गलवन घाटी (Galwan Valley) में हुए खूनी झड़प में बिहार रेजीमेंट (Bihar Regiment) 16 के जवानों ने अपनी शहादत दी है जिसमें बिहार के भी लाल शहीद हुए हैं। बिहार के सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र के रहने वाले पूर्व सैनिक सुखदेव राय के पुत्र 38 वर्षीय सुनील राय आर्मी के जवान थे। उनकी पोस्टिंग चीन ग्लेशियर पर थी।

परिजनों के मुताबिक चीन द्वारा अचानक फायरिंग शुरू कर दिए जाने के कारण भारत के तीन जवान शहीद हुए, जिसमें परसा के सुनील राय भी शामिल है। उनके शहीद होने की खबर शाम करीब 5.30 बजे शहीद की पत्नी मेनका राय के मोबाइल पर सेना के अधिकारी का फोन आया। जिसमें सुनील राय के शहादत की जानकारी दी गई। यह जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

मोबाइल पर पति के शहीद होने की सूचना पर पत्नी वहीं पर बेहोश होकर गिर पड़ी। इसके बाद बात गांव में भी फैल गई। ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों की भीड़ देर शामतक उमड़ पड़ी। शहीद सुनील राय के पिता सुखदेव राय भी थल सेना से रिटायर किए हैं और अभी पश्चिम बंगाल में दूसरी नौकरी कर रहे हैं।

शहीद अपने पीछे पत्नी के अलावे एक तीन वर्षीय पुत्री रौशनी कुमार एवं मां-पिता को छोड गए हैं। परिवार के सदस्यों ने बताया कि काश्मीर व दिल्ली से अधिकारियों द्वारा सूचित किया गया है कि बुधवार को उनका पार्थिव शरीर हवाई जहाज से पटना लाया जाएगा। इसके बाद वहां से आर्मी वैन में शव को परसा लाया जाएगा। गांव के बेटे की शहादत पर सबकी आंखे नम भी है और लोगों को अपने सपूत की शहादत पर गर्व भी है।

दूसरी शहादत समस्तीपुर जिले से हुई है।समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड के सुल्तानपुर गांव के रहने वाले सुधीर कुमार सिंह के पुत्र अमन कुमार सिंह (Bihar Regiment) चीनी सैनिकों के साथ हुए झड़प में शहीद हो गए। अमन की शहादत की खबर भी परिवार वाले और ग्रामीणों को रात के लगभग 10ः30 बजे मिली जब भारत चीन बॉर्डर से ही भारतीय सेना के किसी अधिकारी ने फोन करके परिजनों को यह सूचना दी।

जानकारी के मुताबिक शहीद सैनिक अमन कुमार सिंह की शादी 1 साल पूर्व पटना जिले के बाढ़ के राणा विद्या गांव में हुई थी । परिवार के लोगों और ग्रामीणों को अपने घर के चिराग खोलने का जहां गम हैं, वहीं अमन की शहादत पर घरवाले और गांव के लोग फक्र भी महसूस कर रहे हैं ।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1