आरजेडी का दावा बिहार में खरमास के बाद होगा बड़ा खेला, राजश्री करेंगी राजतिलक

बिहार में नए साल में राजनीति में नए समीकरण की सुगबुगाहट हो रही है. आरजेडी (RJD) ने जातीय जनगणना (Caste census) पर नीतीश कुमार (Nitish kumar) को खुला ऑफर दिया है. जिसके बाद बिना देरी किए जेडीयू ने भी शुक्रिया अदा किया है. तो वहीं आरजेडी ने दावा किया है कि बिहार में खरमास के बाद बड़ा खेला होगा. आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि खरमास के बाद बिहार में राजश्री राजतिलक करेंगी.

गुरुवार को सुबह आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार जातीय जनगणना पर आगे बढे. उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार में शामिल बीजेपी और बीजेपी के मंत्री अगर जातीय जनगणना पर उनका साथ नहीं देते हैं तो उन्हें सरकार से निकाल दें. अगर इसके बाद सरकार पर कोई संकट आएगी तो आरजेडी उसका साथ देगी.

जिसके तुरंत बाद जेडीयू ने भी शुक्रिया अदा किया है. जेडीयू ने तेजस्वी के ऑफर के लिए शुक्रिया अदा कर किया और कहा कि नीतीश कुमार हर हाल में बिहार में जातिगत जनगणना करा कर रहेंगे, चाहे इसके लिए कुछ भी करना पड़े. उपेन्द्र कुशवाहा के इस बयान के बाद बिहार के सियासत में नए करवट बैठने के साफ संकेत मिलने लगे हैं. हलांकि कुशवाहा ने ये नहीं कहा कि जेडीयू बीजेपी के साथ छोड़ रही है. लेकिन उन्होंने जगदानंद सिंह को धन्यवाद देते हुए यह जरूर कहा कि जातिगत जनगणना के मसले पर राजद का समर्थन स्वागतयोग्य है. कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार हर हाल में जातिगत जनगणना करायेंगे. चाहे इसके लिए कुछ भी करना पड़े

तो वहीं राजद के प्रवक्ता ने मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि खरमास के बाद खेला होगा. उन्होंने कहा कि राजश्री लगाएगी राजतिलक. नीतीश कुमार के साथ सरकार बनाने के सवाल पर कहा है कि ” इसमें बहुत आश्चर्य की बात नहीं होनी चाहिए. हमने तो नीतीश जी के साथ सरकार चलाई है. फिर चला लेंगे. डबल इंजन में कोई फायदा नहीं हो रहा है और बीजेपी का नीतीश कुमार के स्टैंड अलग है. तिवारी ने कहा खरमास के बाद बिहार में सियासी भूचाल आएगा, बड़ा खेला होगा, इससे इनकार नहीं किया जा सकता है

1 thought on “आरजेडी का दावा बिहार में खरमास के बाद होगा बड़ा खेला, राजश्री करेंगी राजतिलक”

  1. Pingback: आरजेडी का दावा बिहार में खरमास के बाद होगा बड़ा खेला, राजश्री करेंगी राजतिलक – Newsplus

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1