LALU commented on inc

पटना आने के बाद लालू का बड़ा बयान: राष्‍ट्रीय स्‍तर पर कांग्रेस ही विकल्‍प, बिहार में उसके नेता छुटभैये

राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने पटना पहुंचने के बाद अपना पहला सार्वजनिक बयान दिया है। उन्‍होंने बिहार विधानसभा उपचुाव में आरजेडी के लिए प्रचार करने की घोषणा की है। लालू ने कहा है कि जनता के प्‍यार के कारण वे लंबे समय बाद बिहार आ सके हैं। लालू ने बिहार कांग्रेस के नेताओं को छुटभैया करार देते हुए यह भी कहा कि राष्‍ट्रीय स्‍तर पर कांग्रेस ही एकमात्र विकल्‍प है। कहा है कि कांग्रेस की उनसे अधिक किसी और ने मदद नहीं की है। लालू के ताजा बयान पर कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि राष्‍ट्रीय स्‍तर पर साथ और बिहार में गाली देने की राजनीति नहीं चलेगी। विदित हो कि बिहार आने के ठीक पहले लालू ने रविवार को दिल्‍ली में बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्‍त चरण दास (Bhakta Charan Das) को स्‍थानीय भाषा में बेवकूफ (Stupid) करार देकर राजनीतिक बवंडर खड़ा कर दिया है। लालू ने बिहार में बढ़ती महंगाई को लेकर भी सरकार की खिंचाई की है।

राष्‍ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू यादव के बिहार पहुंचते ही सियासी पारा चढ़ गया है. कांग्रेस से मतभेद के बीच लालू यादव ने महागठबंधन के प्रमुख घटक दल को राष्‍ट्रीय स्‍तर की पार्टी बताया है. साथ ही कहा कि क्‍या किसी ने कांग्रेस की मदद हमसे ज्‍यादा की है? लालू ने कहा कि छुटभैया नेता नौकरी करते रहते हैं. कांग्रेस से गठबंधन के सवाल पर राजद प्रमुख ने कहा कि उन्‍होंने समान विचारधारा वाले लोगों और धर्मनिरपेक्ष ताकतों के साथ गठबंधन किया. लालू यादव के बयान पर कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राजद प्रमुख राष्‍ट्रीय स्‍तर पर कांग्रेस का साथ चाहते हैं और बिहार में कांग्रेसियों को गाली देते हैं. अब यह राजनीति चलने वाली नहीं है.

लालू यादव ने कांग्रेस को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, ‘कांग्रेस की मुख्‍य भूमिका होनी चाहिए. यह एक पुरानी पार्टी है. कांग्रेस राष्‍ट्रीय पार्टी है और हम उसे अभी भी ऐसा ही मानते हैं. बीच में छुटभैया सब नौकरी करते रहते हैं. क्‍या कांग्रेस की किसी ने हमसे ज्‍यादा मदद की है?’ कांग्रेस से गठजोड़ पर लालू प्रसाद यादव ने कहा कि उनकी पार्टी ने समान विचारधारा वाले लोगों और धर्मनिरपेक्ष ताकतों के साथ गठबंधन किया. उन्‍होंने कहा कि राजद ने कांग्रेस, वाम दल जैसे दलों से गठबंधन किया…लोगों को बोलने दीजिए.

लालू बिहार में कांग्रेस के प्रत्‍याशियों के खिलाफ प्रचार करते नजर आएंगे, लेकिन उनकी नजर में राष्‍ट्रीय स्‍तर पर कांग्रेस ही एकमात्र विकल्‍प है। पटना आने के पहले दिल्‍ली में बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्‍त चरण दास का भकचोन्‍हर (बेवकूफ) कह बवाल खड़ा क चुके लालू ने फिर पटना में कांग्रेस के स्‍थानीय नेताओं को छुटभैया करार दिया है। उन्‍हाेंने बिहार में कांग्रेस के नेताओं की औसित पर सवाल उठाते हुए राष्‍ट्रीय स्‍तर पर कांग्रेस को ही एकमात्र विकल्‍प बताया है। बिहार आने के बाद लालू का यह पहला राजनीतिक बयान है।

बिहार में कांग्रेस व आरजेडी विधानसभा उपचुनाव में अलग-अलग लड़ रहे हैं। दोनों दल एक-दूसरे पर हमलावर हैं। संकेत स्‍पष्‍ट हैं कि अब बिहार आने के बाद लालू भी कांग्रेस पर तीखे हमले करेंगे। लालू उपचुनाव की दोनों सीटों पर जीत का दावा पहले हीं कर चुके हैं। लालू उपचुनाव की दोनों सीटों के लिए बुधवार को जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1