लालू यादव को मिल सकती है बड़ी राहत, जेल से आ सकते हैं बाहर

देशभर में तेजी से फैल रहे Coronavirus के संक्रमण के बीच जेल में बंद बिहार के पूर्व CM और RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को बड़ी राहत मिल सकती है। वह जेल से बाहर आ सकते हैं। सरकार उन्हें पैरोल देने पर विचार कर रही है। जानकारी के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मद्देनजर पैरोल दिया जा सकता है। राज्य सरकार के मंत्री बादल ने इस बात की पुष्टि भी की है। बादल के मुताबिक पैरोल को लेकर राज्य सरकार ने कारा विभाग से बातचीत की है। बता दें कि Coronavirus संक्रमण के खतरे से निपटने के लिए जेल प्रशासन को सजायाफ्ता कैदियों के पैरोल देने के संबंध में सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में फैसला सुनाया था।

लालू यादव की तबीयत ठीक नहीं चल रही है। इस वजह से वह RIMS के पेईंग वार्ड में भर्ती हैं। कुछ दिनों पहले ही 8 सदस्यीय मेडिकल बोर्ड ने RIMS में चल रहे लालू प्रसाद के इलाज की समीक्षा की थी। इसमें तय हुआ था कि लालू प्रसाद यादव को बेहतर इलाज के लिए फिलहाल AIIMS, नयी दिल्ली नहीं भेजा जाएगा। उनके किडनी रोगों की जांच के लिए AIIMS नयी दिल्ली से एक नेफ्रोलॉजिस्ट बुलाया जाएगा। नेफ्रोलॉजिस्ट यदि उन्हें इलाज के लिए RIMS से बाहर भेजने की बात कहते हैं तब उस दिशा में कार्रवाई की जाएगी। RIMS अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप ने बताया लाईन ऑफ ट्रीटमेंट, दी जा रही दवाएं और प्रोटोकॉल देखने के बाद मेडिकल बोर्ड रिम्स में चल रहे उनके इलाज से संतुष्ट है। डॉ कश्यप ने बताया कि बोर्ड ने पाया है कि लालू प्रसाद CKD (क्रोनिक किडनी डिजीज) स्टेज 3 के मरीज हैं। साथ ही अन्य कई बीमारियां भी है। चूंकि RIMS में कोई नेफ्रोलॉजिस्ट नहीं हैं। इसलिए मेडिकल बोर्ड ने बाहर के किसी नेफ्रोलॉजिस्ट को बुलाकर सेकेंड ओपीनियन लेने का निर्णय लिया है। या बाहर में किसी नेफ्रोलॉजिस्ट के पास भेजकर भी राय ली जा सकती है।

साल 1990 से 1994 के बीच देवघर कोषागार से पशु चारे के नाम पर अवैध ढंग से 89 लाख, 27 हजार रुपये निकालने के आरोप में सजा भुगत रहे हैं। इस दौरान लालू यादव बिहार के CM थे। हालांकि, ये पूरा चारा घोटाला 950 करोड़ रुपये का है, जिनमें से एक देवघर कोषागार से जुड़ा केस है। इस मामले में कुल 38 लोग आरोपी थे जिनके खिलाफ CBI ने 27 अक्टूबर 1997 को मुकदमा दर्ज किया था। लगभग 20 साल बाद इस मामले में फैसला सुनया गया था। इससे पहले चाईबासा कोषागार से 37 करोड़, 70 लाख रुपये अवैध ढंग से निकालने के चारा घोटाले के एक दूसरे केस में सभी आरोपियों को सजा हो चुकी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1