LPG PRICES SLASH DOWN

आम आदमी को राहत! रसोई गैस हुई सस्ती

कोरोना संकट के बीच वित्‍तीय मुश्किलों (Financial Crisis) में फंसे आदमी पर महंगाई की मार (Inflation) भी पड़ रही है। पेट्रोल, डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Price Hike) के साथ ही रसोई गैस सिलेंडर के दाम (LPG Price) भी फरवरी और मार्च 2021 के दौरान 125 रुपये तक बढ़ चुके हैं। ऐसे में हालात में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने आम लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर दी है। IOC ने बताया कि रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 10 रुपये की कटौती (LPG Price Cut) की गई है। नई दरें कल यानी 1 अप्रैल 2021 से लागू हो जाएंगी।

रसोई गैस की कीमत में पिछले कुछ महीनों के भीतर इतनी बढ़ोतरी कर दी गई कि लोग परेशान हो गए। बीते दो महीने में ही रसोई गैस की कीमतों में 125 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई थी। बता दें कि 4 फरवरी को रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 25 रुपये बढ़ाई गई थी। इसके बाद 15 फरवरी को 50 रुपये का उछाल आया। फिर 25 फरवरी को 25 रुपये और 1 मार्च को भी इतने ही रुपये बढ़ाए गए थे। इसके बाद हर कोई उम्मीद कर रहा था कि अब रसोई गैस की कीमत में अप्रैल 2021 में कटौती की जाएगी।

तेल कंपनियां (Oil Companies) हर महीने की 1 तारीख को सिलेंडर के नए दाम तय करती हैं। इंडियन ऑयल की घोषणा के मुताबिक, अब 1 अप्रैल 2021 से आपको घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के लिए 10 रुपये कम भुगतान करना होगा। फिर भी पिछले कुछ महीनों में गैस सिलेंडर की कीमतों में हुई बढ़ोतरी के मुकाबले कीमत में आई ये गिरावट बहुत ही कम है। फिर भी महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों को इससे कुछ राहत जरूर मिल सकती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1