दिल्ली से मेरठ का सफर अब सिर्फ 50 मिनट में

1 अप्रैल से दिल्ली से मेरठ का सफर सिर्फ 50 मिनट में तय हो सकेगा। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने मेरठ एक्सप्रेस-वे को 1 अप्रैल से इसे खोलने की तैयारी कर ली है। अभी दिल्ली से मेरठ पहुचने में 2 घंटे से ज्यादा समय लगता है, लेकिन 1 अप्रैल से ये सफर सिर्फ 50 मिनट में तय किया जा सकेगा। दिल्ली के सराय काले खां से यूपी गेट तक के एक्सप्रेस-वे पर आवाजाही पहले से ही चल रही है। इसका उद्घाटन PM नरेंद मोदी ने जून 2018 में किया था। काफी लंबे समय से मेरठ एक्सप्रेस-वे के खुलने का इंतजार था, लेकिन 1 अप्रैल को ये इंतजार खत्म हो जाएगा।

NHAI यानी नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इसे पब्लिक के लिए खोलने की तैयारी कर ली है। इस एक्सप्रेस-वे के खुल जाने से हजारों लोगों का सफर आसान हो जाएगा। फिलहाल इस एक्सप्रेस-वे को टोल फ्री रखा गया है। NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर मुदित गर्ग ने बताया कि दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे ऐसा पहला एडवांस एक्सप्रेस-वे होगा, जिस पर चलती गाड़ी से टोल टैक्स कट जाएगा। हर 8 से 10 किमी की दूरी पर एक्सप्रेस-वे की हर लेन के ऊपर डिस्प्ले लगाई गई है, जिस पर चलती हुई गाड़ी की गति को देख सकेंगे।

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे टोल दरों का निर्धारण अगले दो-तीन दिन में होने की संभावना है। टोल की दरें क्या होंगी इसके लिए NHAI ने सड़क परिवहन मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा है, मंत्रालय से हरी झंडी मिलने तक टोल नहीं देना होगा।

सराय काले खां से यूपी गेट तक एक्सप्रेस्वे का जून 2018 में PM नरेंद मोदी ने उद्घाटन किया था, जिसके बाद गाजियाबाद से दिल्ली और दिल्ली से गाजियाबाद जाने में लोगों को काफी सहूलियत हो रही है। लेकिन, अब मेरठ तक बने इस एक्सप्रेस-वे को औपचारिक तौर पर 1 अप्रैल से शुरू कर दिया जाएगा। खास बात ये है कि ऑटोमेटिक नम्बर प्लेट रिडिंग सिस्टम के तहत एक्सप्रेस-वे पर कैमरे के माध्यम से टोल टैक्स की वसूली होगी।

सराए काले खां से लेकर मेरठ के बीच लगभग दो सौ कैमरे लगाए गए हैं। जैसे ही आपकी गाड़ी टोल रोड पर दौड़ेगी, किलोमीटर के हिसाब से टैक्स आपको देना होगा। कैमरे में आपकी गाड़ी का नम्बर कैद होगा, ये गाड़ी के दोनों ओर से लिए गए फोटो के आधार पर टैक्स तय किया जाएगा। टोल की दरें तय करने के लिए NHAI ने मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा है।

14 लेन के इस एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली के सराय काले खां से यूपी गेट तक गाड़ियों के लिए 70 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड रखी गई है, जबकि यूपी गेट से मेरठ तक 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गाड़ियां दौड़ सकेंगी। हर 500 मीटर से 1 किलोमीटर पर कैमरे लगाए गए हैं, स्पीड लिमिट का उल्लंघन करने पर जुर्माना भी लगेगा। सूत्रों के मुताबिक टोल तय करने के लिए जो प्रस्ताव ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री को भेजा है, उसके मुताबिक दिल्ली से मेरठ तक का टोल ₹125 से लेकर ₹150 तक रखा जा सकता है।

सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि इस एक्सप्रेस-वे पर सराय काले खां से यूपी गेट तक का भी टोल चुकाना पड़ेगा। एंट्री पॉइंट से कैमरा कैच करेगा और फिर एक्जिट पॉइंट पर कैमरा कैच करेगा, इस हिसाब से टोल कटेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1