बिग बाजार, फूड बाजार पर अब रिलायंस का कब्जा, 24713 करोड़ में डील फाइनल

रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस रीटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि वह फ्यूचर ग्रुप की रीटेल ऐंड होलसेल बिजनस और लॉजिस्टिक्स ऐंड वेयरहाउसिंग बिजनस का अधिग्रहण करने जा रही है। इस डील के साथ ही बिग बाजार, फूड बाजार, ई-जोन और अन्य रीटेल बिजनस रिलायंस के हो गए। यह डील 24713 करोड़ में फाइनल हुई है। इस डील के बाद भारत के रीटेल बिजनस में रिलायंस बेताज बादशाह बन गई है।

फ्यूचर ग्रुप के रीटेल बिजनस में बिग बाजार, फूड बाजार, सेंट्रल, ब्रैंड फैक्ट्री और होम टाउन शामिल है। रिलायंस का रीटेल बिजनस Reliance Retail के नाम से है। इस डील के बाद फ्यूचर ग्रुप की रीटेल और होलसेल बिजनस रिलायंस रीटेल ऐंड फैशन लाइफस्टाइल लिमिटेड (RRFLL) के अंतर्गत आ जाएगी। RRFLL रिलायंस रीटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) की पूर्ण रूप से मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी कंपनी है। वहीं फ्यूचर ग्रुप के लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग बिजनस पर रिलायंस रीटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL)का कब्जा होगा।

रिलायंस रीटेल ऐंड फैशन लाइफस्टाइल लिमिटेड (RRFLL) मर्जर के बाद बड़े पैमाने पर फ्यूचर एंटरप्राइजेज लिमिटेड में निवेश भी करेगी। वह 1200 करोड़ प्रेफरेंशियल इश्यू के जरिए निवेश करेगी और फ्यूचर एंटरप्राइजेज लिमिटेड में 6.09% हिस्सेदारी खरीदेगी। इसके अलावा वह 400 करोड़ इक्विटी वारंट के रूप में निवेश करेगी। कुल मिलाकर RRFLL के पास 7.05% हिस्सेदारी होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1