स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने CHSL 2018 टीयर 2 परीक्षा का Result जारी कर दिया है। टीयर 2 में डिस्क्रिपटिव पेपर था जो कि 29 सितंबर 2019 को आयोजित किया गया था। उम्मीदवार अपना Result SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इस भर्ती के जरिए पोस्टल असिस्टेंट, शॉर्टिंग असिस्टेंट, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, डीईओ, एलडीसी आदि पदों को भरा जाएगा. 37 उम्मीदवारों ने डीईओ, 1741 उम्मीदवारों ने सी एंड एजी में डीईओ, 30822 उम्मीदवारों ने पोस्टल असिस्टेंट, शॉर्टिंग असिस्टेंट, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, एलडीसी आदि पदों के लिए क्वालीफाई किया है।
टीयर 2 परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को टियर 3 परीक्षा में भाग लेना होगा. टियर 3 परीक्षा में स्किल टेस्ट/टाइपिंग टेस्ट होगा। स्किल टेस्ट/टाइपिंग टेस्ट की तारीख आयोग द्वारा आने वाले दिनों में जारी की जाएगी ।