सोने की कीमत में आया उछाल

पूरी दुनिया में Coronavirus महामारी की वजह से Gold Price में लगातार बढ़ोतरी ही हो रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में Gold Price के बढ़ने की वजह से देश में ये रिकॉर्ड उंचाई पर पहुंच गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिले मजबूत संकेतों से भारतीय वायदा बाजार MCX पर Gold का भाव सोमवार को फिर एक नई उंचाई पर चला गया। Gold के साथ-साथ चांदी में ज्यादा तेजी देखी जा रही है।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 9.31 बजे Gold के जून एक्सपायरी अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 36 रुपये की तेजी के साथ 47,743 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले Gold का भाव 47,770 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड उंचे स्तर तक उछला। वहीं, MCX पर चांदी के जुलाई अनुबंध में पिछले सत्र से 1422 रुपये यानी 3.04 फीसदी की तेजी के साथ 48140 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था।


केडिया एडवायजरी के डायरेक्टर अजय केडिया ने बताया कि Coronavirus के प्रकोप से वैश्विक अर्थव्यवस्था मंदी की चपेट में है, वहीं अमेरिका और चीन के बीच फिर व्यापारिक तनाव बढ़ता जा रहा है, जिससे निवेशकों का रुझान निवेश के सुरक्षित साधन Gold के प्रति बढ़ गया है । अंतरराष्ट्रीय कॉमेक्स पर Gold का भाव सात साल से ज्यादा समय के ऊंचे स्तर पर चल रहा है। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने भी Corona काल में शेयर बाजार पर असर होने और आर्थिक रिकवरी की प्रक्रिया सुस्त रहने की आशंका जताई है।


कॉमेक्स पर Gold के जून अनुबंध में पिछले सत्र से 12.80 डॉलर यानी 0.73 फीसदी की तेजी के साथ 1769.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले भाव 1774.95 डॉलर प्रति औंस तक उछला। वहीं, चांदी के जुलाई अनुबंध में पिछले सत्र से 2.98 फीसदी की तेजी के साथ 17.57 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था।


एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने कहा कि Gold इस समय निवेशकों का पसंदीदा निवेश का उपकरण है क्योंकि Gold संकट का साथी होता है । उन्होंने कहा कि लोग जब संकट में होते हैं, तो उनके पास जो नकदी रहती है वही साथ देती है या फिर Gold जो लोगों के लिए जरूरत का साधन जुटाने के साथ-साथ कारोबार भी खड़ा करने में काम आता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1