coronavirus positive

हरियाणा में ‘रावण’हुआ कोरोना पॉजिटिव,अस्पताल में भर्ती, दशहरा उत्सव कैसिंल

‘दशहरा उत्सव रद, रावण हुआ Coronavirus Positive, अस्पताल में भर्ती हुआ।’ इस सूचना को सुनकर हर आदमी हैरान हो रहा है और जानना चाहता है कि क्या सचमुच रावण Coronavirus Positive होने के बाद अस्पताल में भर्ती हो गया है और क्या इसी कारण इस बार Dussehra उत्सव रद हो गया है। हैरान न हों एंबुलेंस की छत पर रखकर रावण का पुतला ले जाने का एक वीडियो ट्वीटर, Facebook और वाट्सएप पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। 27 सेकेंड के इस वीडियो को लोग जमकर शेयर कर रहे हैं लेकिन यह वीडियो पिछले साल का है।

दो-तीन दिन से लोग ट्वीटर, वाट्सएप और Facebook पर एक वीडियो को वायरल कर रहे हैं। इस वीडियो में रावण के पुतले को एंबुलेंस की छत पर रखकर कहीं ले जाया जा रहा है। एंबुलेंस पर सेठी अस्पताल खरखौदा लिखा है। लोग इस वीडियो को शेयर करते हुए लिख रहे हैं कि दिल्ली में रावण को भी हुआ Corona, अस्पताल ले जाया गया, दशहरा उत्सव रद। रावण हुआ Coronavirus Positive, अस्पताल में भर्ती। रावण को हुआ Corona, दिल्ली के अस्पतालों ने दिया जवाब, खरखौदा के सेठी अस्पताल में भर्ती कराया गया, यह सिर्फ सोनीपत में ही संभव है। कई दिन में इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं और इसे बार-बार शेयर किया जा रहा है।

इस वीडियो की पड़ताल की तो पता चला कि यह वीडियो पिछले साल का है। Corona संक्रमण के कारण लोग हंसी-मजाक के चलते इसे शेयर कर रहे हैं, क्योंकि रविवार को विजय दशमी है। कोरोना संक्रमण के कारण सभी शहरों में विजय दशमी पर हर साल मनाए जाने वाले Dussehra उत्सव, मेले और रावण दहन के कार्यक्रम इस बार नहीं हो रहे हैं। लोग इस वीडियो को शेयर कर रावण के कोरोना संक्रमित होना बताकर Dussehra उत्सव कैंसिल होना बता रहे हैं।


गाड़ी नहीं मिली थी, इसलिए एंबुलेंस की छत पर लाए थे पुतला

खरखौदा स्थित सेठी अस्पताल के लैब टेक्नीशियन धर्मबीर ने बताया कि सेठी अस्पताल की ओर से हर साल Dussehra उत्सव मनाया जाता है। पिछले साल भी विजय दशमी पर रावण का पुतला दहन की तैयारियां की जा रही थी। अस्पताल प्रबंधन ने बहादुरगढ़ में पहले ही रावण का पुतला बनवाया लेकिन 18 अक्टूबर, 2019 की देर शाम रावण के पुतले को खरखौदा लाने के लिए अस्पताल के कर्मचारियों को कोई वाहन नहीं मिला। उन्होंने बताया कि अस्पताल के 2 कर्मचारी अस्पताल की एंबुलेंस की छत पर रावण के पुतले को रखकर खरखौदा के लिए चले थे। इसी दौरान एक कार सवार ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। धर्मबीर ने बताया कि पिछले साल भी यह वीडियो खूब वायरल हुआ था। अब दशहरे के नजदीक आने पर लोग तरह-तरह की मजाकिया सूचनाएं लिखकर इसे वायरल कर रहे हैं। इस बार अस्पताल प्रबंधन Dussehra उत्सव नहीं मना रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1