Ranil Wickremesinghe

बड़ी खबर: रानिल विक्रमसिंघे ने कार्यवाहक राष्ट्रपति के तौर पर ली शपथ

श्रीलंका में बवाल के बीच रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe) ने कार्यवाहक राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ले ली है। इससे पहले ही उन्हें नियम के मुताबिक ये पद मिल चुका था, लेकिन अब उन्होंने श्रीलंका के चीफ जस्टिस के सामने कार्यवाहक राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली है। अगले कुछ ही दिनों में नए राष्ट्रपति का चुनाव होगा।
श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सिंगापुर से ई-मेल से अपना इस्तीफा श्रीलंकाई संसद के स्पीकर को भेज दिया था। जिसके बाद देश में इसका ऐलान किया गया। अब संसद का सत्र जल्द ही बुलाया जा सकता है। इससे पहले स्पीकर ने कहा था कि जैसे ही राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे का इस्तीफा मिलेगा संसद का विशेष सत्र उसके 3 दिनों के भीतर बुला लिया जाएगा। हालांकि देश में प्रदर्शन रुके नहीं हैं, प्रदर्शनकारियों ने अब भी कई जगहों पर डेरा जमाया हुआ है। ज्यादातर जगहों पर कर्फ्यू लगाया गया है।

पुष्प कमल दहल का भारत दौरा
वहीं नेपाल के कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएन, माओवादी सेंटर) के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ आज से भारत दौरे पर होंगे। वो भारत की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के निमंत्रण पर भारत आ रहे हैं। दहल अपनी यात्रा के दौरान भारतीय नेताओं के साथ उच्च स्तरीय बैठक करेंगे। प्रचंड के बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल सहित अन्य नेताओं से मिलने की उम्मीद है।

लद्दाख में होंगे दलाई लामा
तिब्बत के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा आज लद्दाख में होंगे, जहां वह कुछ कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इससे पहले दलाई लामा ने जम्मू में कहा था कि चीन में ऐसे लोगों की संख्या बढ़ रही है, जिन्हें यह अहसास है कि वह स्वतंत्रता की मांग नहीं कर रहे हैं बल्कि सार्थक स्वायत्तता और तिब्बती बौद्ध संस्कृति के संरक्षण की मांग कर रहे हैं।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1