राज्यसभा की 19 सीटों पर आज होगा फैसला

देश भर के 8 राज्यों में फैली राज्य सभा की 19 सीटों के लिए शुक्रवार को मतदान होना है। इनमें से गुजरात, मध्यप्रदेश और राजस्थान में BJP और कांग्रेस के बीच करीबी मुकाबला होगा। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते 18 सीटों पर चुनाव रह गया था। बाद में चुनाव आयोग ने कर्नाटक की 4 सीटों, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में एक-एक सीट पर चुनाव की घोषणा की। जिन 19 सीटों के लिए मतदान होना है, उनमें से 4-4 आंध्रप्रदेश और गुजरात, 3 मध्य प्रदेश और राजस्थान, 2 सीटें झारखंड से और एक-एक सीट मणिपुर, मिजोरम और मेघालय से है।

मणिपुर में 4 सत्तारूढ़ गठबंधन के 9 विधायकों के इस्तीफे के बाद एन बिरेन सिंह सरकार के खिलाफ विपक्षी दल कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग ने चुनाव को और रोचक बना दिया है। यहां BJP ने लेसिम्बा सानाजाओबा को खड़ा किया है जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार टी. मंगी बाबू हैं।

वहीं, गुजरात में सत्तारूढ़ BJP और कांग्रेस दोनों के पास ही अपने उम्मीदवारों को अपने दम पर जिताने के लिए पर्याप्त विधायक नहीं हैं। यहां BJP ने 4 सीटों के लिए 3 उम्मीदवारों अभय भारद्वाज, रमिला बारा और नरहरि अमीन को खड़ा किया है। जबकि कांग्रेस ने 2 लोगों शक्ति सिंह गोहिल और भरत सिंह सोलंकी को टिकट दिया है।

इसीतरह मध्यप्रदेश में कांग्रेस और BJP ने 2-2 उम्मीदवारों को खड़ा किया है। BJP उम्मीदवारों में पूर्व कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी हैं। कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह और दलित नेता फूल सिंह बरैया को मैदान में उतारा है।

राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्षी BJP ने विधायक को तोड़ने के आरोपों के बीच उन्हें अलग-अलग होटलों में छिपा रखा है। 3 सीटों की लड़ाई में 4 उम्मीदवारों में से 2 कांग्रेस के व 2 BJP के हैं। कांग्रेस ने केसी वेणुगोपाल और नीरज डांगी और BJP ने राजेंद्र गहलोत और ओंकार सिंह लेखावत को नामित किया है।

आंध्रप्रदेश से राज्यसभा के लिए 4 सदस्यों का चुनाव होगा। विधानसभा में पर्याप्त संख्या रहने के कारण सत्तारूढ़ YSR कांग्रेस के चारों सीटों पर जीत हासिल करने के आसार हैं। वर्ष 2014 में राज्य के बंटवारे के बाद पहली बार यहां राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव हो रहा है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1