Chief Election Commissioner of India

देश के मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे राजीव कुमार, इस तारीख को संभालेंगे कार्यभार

देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner) राजीव कुमार (Rajiv Kumar) होंगे। राजीव कुमार 15 मई को अपना कार्यभार संभालेंगे। राजीव कुमार (Rajiv Kumar) की नियुक्ति को लेकर कानून मंत्रालय की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राजीव कुमार की नियुक्ति की है।

कानून मंत्रालय द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि मौजूदा मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा 14 मई को अपने पद से रिटायर हो रहे हैं। उनके बाद 15 मई राजीव कुमार अपना पदभार संभालेगे।
1984 बैच के आईएएस अधिकारी हैं राजीव कुमार

बता दें कि राजीव कुमार (Rajiv Kumar) को एक सितंबर 2020 को चुनाव आयुक्त बनाया गया था। निर्वाचन आयोग में कार्यभार संभालने से पहले राजीव कुमार (Rajiv Kumar)लोक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) के अध्यक्ष थे। उन्होंने अप्रैल 2020 में पीईएसबी के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला था। राजीव कुमार (Rajiv Kumar)बिहार/झारखंड कैडर के 1984 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं। और फरवरी 2020 में भारतीय प्रशासनिक सेवा से सेवानिवृत्त हुए।


राजीव कुमार भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई), भारतीय स्टेट बैंक, नाबार्ड के निदेशक; सदस्य, आर्थिक आसूचना परिषद (ईआईसी), वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद (एफएसडीसी), बैंक बोर्ड ब्यूरो (बीबीबी), वित्तीय क्षेत्र नियामक नियुक्ति खोज समिति (एफएसआरएएससी), तथा कई ऐसे अन्य बोर्डों और समितियों के साथ-साथ सिविल सेवा बोर्ड के भी सदस्य रहे हैं।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1