Rail track block in punjab

पांच थर्मल पावर प्‍लांट ठप, पूरे राज्‍य में ब्‍लैक आउट का खतरा,जानें पूरा मामला

पंजाब किसान और राज्‍य सरकार के बीच वार्ता विफल होने के बाद शुक्रवार को भी किसान कई जगहों पर निजी Thermal Power Plant की ओर जाने वाले रेल ट्रैक पर जमे हुए हैं। इससे राज्‍य में मालगाडि़यों का परिचालन बंद है और रेल सेवा पूरी तरह ठप है। ऐसे में पावर प्‍लांटों को कोयले की आपूर्ति नहीं हो पा रही है और उनमें बिजली उत्‍पादन बंद हो गया है। इस कारण पंजाब में पूरी तरह‍ पावर ब्‍लैक आउट होने का खतरा पैदा हो गया है।

राज्य के पांचों थर्मल पावर प्लांटों बंद, गहराएगा बिजली संकट

राज्य में किसान आंदोलन के कारण मालगाडिय़ां न चलने से राज्य के पांचों Thermal Power बंद हो गए हैं। सरकारी और पब्लिक सेक्टर के पांचों Thermal Power कोयले की कमी के कारण प्लांटों में बिजली उत्पादन नहीं हो रहा है।

राज्य में बिजली की डिमांड को पूरा करने के लिए पावरकाम नेशनल ग्रिड से रोजाना 60 करोड़ रुपये की बिजली खरीद रहा है। पावरकाम को रोजाना करीब एक हजार मेगावाट बिजली की खरीद करनी पड़ रही है।


पावरकाम रोजाना नेशनल ग्रिड से खरीद रहा 60 करोड़ की बिजली

कोयले का स्टाक नहीं होने से राज्य के सरकारी रोपड़ व लहरा मोहब्बत थर्मल प्रोजेक्ट के अलावा प्राइवेट सेक्टर के राजपुरा, तलवंडी साबो और गोइंदवाल साहिब के Thermal Power Plant की सभी यूनिटों में बिजली उत्पादन बंद है। वीरवार को राज्य में बिजली की मांग करीब 5670 मेगावाट रही। Thermal Power Plant बंद रहने के कारण बिजली सप्लाई की निर्भरता हाइडल पावर प्रोजेक्टों और नेशनल ग्रिड पर बढ़ गई है।


प्राइवेट सेक्टर के राजपुरा और तलवंडी साबो थर्मल प्रोजेक्टों में तो कोयला स्टाक पूरी तरह से समाप्त हो चुका है, जबकि गोइंदवाल साहिब प्लांट में फिलहाल ढाई दिन, रोपड़ प्लांट में करीब छह, लहरा मोहब्बत पावर प्लांट में 4 दिन के कोयले का स्टाक है। पावरकाम के मुताबिक पावर सप्लाई की डिमांड नेशनल ग्रिड से बिजली खरीद कर की जा रही है।

मंत्रियों और किसानों के बीच हुई वार्ता विफल
वीरवार को भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) उगराहां और पंजाब के मंत्रियों के बीच रेलवे ट्रैक खाली करने को लेकर हुई बैठक विफल रही। भाकियू उगराहां ने निजी थर्मल प्लांटों को जाने वाले रेलवे ट्रैक से धरने हटाने के लिए मंत्रियों की अपील को ठुकराते हुए कहा कि उनका संगठन BJP नेताओं व कारपोरेट घरानों के संस्थानों का घेराव जारी रखेगा।

कैबिनेट मंत्रियों तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा, सुखजिंदर सिंह रंधावा, सुखविंदर सिंह सरकारिया, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव कैप्टन संदीप संधू व विधायक कुलजीत सिंह नागरा ने भाकियू उगराहां के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। उन्होंने रेलवे ट्रैक खाली करने की अपील करते हुए कहा कि थर्मल प्लांटों में कोयला न जाने के कारण पंजाब को बड़ा आर्थिक नुकसान हो रहा है।

यूनियन प्रधान जोगिंदर सिंह उगराहां और महासचिव सुखदेव सिंह ने कहा कि सभी रेलवे ट्रैक खाली हैं, केवल निजी Thermal Plant को जाने वाले ट्रैक पर धरना लगा हुआ है। अगर सरकार चाहती है कि राजपुरा व मानसा के निजी Thermal Plant चालू हों तो सरकार इनका संचालन खुद करे। अन्यथा वह ट्रैक खाली नहीं करेंगे। उन्होंने यह मांग भी की कि किसान आंदोलन के दौरान जिन किसानों की मौत हुई है उनके परिवारों को सरकारी नौकरी व दस लाख रुपये मुआवजा देने के अलावा उनका सारा कर्ज माफ किया जाए। उन्होंने कहा कि संघर्ष अब चरम पर पहुंच गया है और केंद्र सरकार संघर्ष को नाकाम करना चाहती है।


रेलवे ने कहा, अगले आदेश तक पंजाब में नहीं चलेंगी मालगाडिय़ां

बैठक के बाद सहकारिता मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि किसान नेताओं ने आज यूनियन की बैठक में सभी मुद्दों पर चर्चा करने का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में केवल दो थर्मल प्लांटों के रेलवे ट्रैक पर ही धरने लगे है और मालगाडिय़ां न चलाकर केंद्र सरकार पक्षपात पूर्ण रवैया अपना रही है।


तीन जगह ट्रैक जाम, 23 जगह प्लेटफार्मों पर डटे है किसान

भाकियू उगराहां पंजाब के 30 किसान संगठनों के संघर्ष में शामिल है लेकिन अलग मोर्चा खोलकर राजपुरा व मानसा में रेलवे ट्रैक पर धरना लगाया हुआ है। अमृतसर में किसान मजदूर संघर्ष कमेटी (पन्नू) दिन के समय जंडियाला गुरु में रेलवे ट्रैक पर धरना दे रही है। जबकि प्रदेश के 23 विभिन्न रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्मों पर भी किसान कृषि सुधार कानूनों का विरोध कर रहे है।


कोई मालगाड़ी नहीं चलाई

उत्तर रेलवे के CPRO दीपक कुमार ने स्पष्ट किया है कि पंजाब में रेल सेवाएं शुरू नहीं की गई हैं। मीडिया में ऐसी कुछ खबरें आई है कि मालगाडिय़ों के परिचालन शुरू कर दिया गया है लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। कोई मालगाड़ी नहीं चलाई ।उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने स्पष्ट किया है कि पंजाब में रेल सेवाओं शुरू नहीं की गई हैं। केवल एक दिन गाडिय़ां चली थीं लेकिन चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा को देखते हुए परिचालन बंद कर दिया गया।

अगले आदेश तक नहीं चलेंगी मालगाडिय़ां : एडीआरएम

फिरोजपुर – पंजाब में 29 अक्टूबर तक मालगाडिय़ों के परिचालन पर रोक को रेलवे ने अगले आदेश तक बढ़ा दिया है। फिरोजपुर डिवीजन के ADRM सुखविंदर सिंह ने कहा कि जब तक रेलवे मुख्यालय से आदेश नहीं मिलते मालगाडिय़ां नहीं चलाई जाएंगी।

कृषि बिलों को लेकर कैप्टन 4 को राष्ट्रपति से मिलेंगे

पंजाब विधानसभा द्वारा पास किए गए कृषि बिलों को मंजूरी देने की मांग को लेकर विधायकों का शिष्टमंडल चार नवंबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलेगा। इस शिष्टमंडल का नेतृत्व CM कैप्टन अमङ्क्षरदर ङ्क्षसह करेंगे। CM ने राष्ट्रपति से मिलने जाने के लिए सभी पार्टियों के विधायकों से अपील की है। कैप्टन ने सभी विधायकों को राज्य के हितों की रक्षा के लिए खड़े होने और पार्टी हित से ऊपर उठने की भी अपील की है।

राष्ट्रपति से मिलने की घोषणा मुख्यमंत्री ने 20 अक्टूबर को राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर को विधानसभा में पास हुए बिलों की कापी सौंपने के दौरान ही कर दी थी। इस दौरान उनके साथ विपक्षी पार्टियों के विधायक भी थे। हालांकि राज्यपाल से मिलने के बाद विपक्षी दलों खासकर शिरोमणि अकाली दल और आम आदमी पार्टी के तेवर अब बदल गए हैं। वे सभी कैप्टन सरकार के इस बिल को जनता के साथ धोखा बता रहे हैं। ऐसे में विपक्ष का CM के साथ जाने पर संदेह पैदा हो गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1