जानिए कौन थे जयचंद, पृथ्वीराज चौहान से है खास कनेक्शन

Jaichand : ‘जयचंद’ शब्द लगातार सोशल मीडिया ट्रेंड कर रहा हैं. ऐसे में सभी दर्शक जानना चाहते हैं कि आखिर ये थे कौन. चलिए आपको बताते है. आखिर कौन थे ‘जयचंद’ और उनकी चर्चा क्यों हो रही है. जयचंद का कनेक्शन पृथ्वीराज चौहान से था. जयचंद को गद्दार या देशद्रोही कहा जाता है.

कौन थे जयचंद?

दरअसल, जयचंद कन्नौज के राजा थे और उनकी बेटी का नाम संयोगिता था. अक्षय कुमार की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ में राजा जयचंद को गद्दार दिखाया गया था. इसे लेकर काफी बवाल हुआ था. कहा गया था कि फिल्म में उनके रोल को काफी गलत तरीके से भी दिखाया गया है.

राजा जयचंद को क्यों कहा जाता है गद्दार?

दिल्ली का राज सिंहासन राजा पृथ्वीराज चौहान को मिल गया था और इस बात से जयचंद काफी नाराज हुए थे. इसके अलावा उनकी बेटी संयोगिता को पृथ्वीराज स्वयंवर से भगाकर ले गए. इन दोनों वजहों से जयचंद उसका जानी दुश्मन बन गया था और उससे बदला लेने का सोचने लगा. जब मोहम्मद गौरी ने दिल्ली पर हमला किया, तो जयचंद ने गौरी का साथ दिया था. हालांकि गौरी के साथ पृथ्वीराज की दो बार लड़ाई हुई. पहली लड़ाई में पृथ्वीराज जीत गया और दूसरे में जयचंद ने पृथ्वीराज का साथ नहीं दिया. वो गौरी के साथ मिल गया था और उस युद्ध में पृथ्वीराज की हार हुई थी. हालांकि कही-कही जयचंद को गद्दार के रूप में नहीं देखा जाता. इसको लेकर भी अलग-अलग कहानियां हैं.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1