Vladimir Putin Warns

Russia Missile Attack: क्‍या ब्रिटेन, अमेरिका को धुंआ-धुंआ करेंगे रूस के राष्‍ट्रपति पुतिन?

अवनगार्ड मिसाइल रूस की सबसे खतरनाक मिसाइल और राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन की फेवरिट। पुतिन इसे पश्विमी देशों के लिए सबसे बड़ा खतरा करार देते आए हैं। ब्रिटेन के अखबार द सन की अगर एक रिपोर्ट पर यकीन किया जाए तो पुतिन इस हाइपरसोनिक मिसाइल को लॉन्‍च करने की योजना बना रहे हैं। अवनगार्ड मिसाइल, एक बार लॉन्‍च होने के बाद दुनिया के किसी भी कोने का निशाना बना सकती है। सन की रिपोर्ट के मुताबिक पुतिन इस मिसाइल को पश्चिमी देशों पर हमले के लिए तैयार करने में लग गए हैं। अगर पुतिन ने इस मिसाइल को लॉन्‍च कर दिया तो फिर पश्चिमी देश उस तबाही की तरफ होंगे जिसकी कभी कल्‍पना तक नहीं की गई होगी।

कुछ सेकेंड्स में आती है तबाही
अवनगार्ड मिसाइल आवाज की रफ्तार से 27 गुना ज्‍यादा स्‍पीड पर दुश्‍मन को निशाना बनाती है। बताया जा रहा है कि इस मिसाइल को ऑरेनबर्ग क्षेत्र में एक अंडरग्राउंड लॉन्‍च सिलो पर इंस्‍टॉल किया जा रहा है। मिसाइल एक हाइपरसोन‍िक ग्‍लाइड व्‍हीकल के साथ है। रूस का ऐसा दावा है कि इस मिसाइल को किसी भी टारगेट को तबाह करने के बाद सिर्फ 30 मिनट के अंदर धरती के वातावरण के बाहर भी लॉन्‍च किया जा सकता है।

पुतिन ने कही तबाही की बात
रूस के दूसरे हाइपरसोनिक मिसाइल सिस्‍टम की ही तरह पुतिन अक्‍सर यह कहते आए हैं कि अगर इस मिसाइल को लॉन्‍च कर दिया तो फिर तबाही आने से कोई रोक नहीं सकता है। पुतिन ने कुछ ही दिन पहले हाइपरसोनिक हथियार के प्रयोग का जिक्र किया था। पुतिन ने कहा था कि रूस ‘पहले हमला’ के तहत नीति अपनाकर हाइपरसोनिक हथियार का प्रयोग कर सकता है। पुतिन की मानें तो दुश्‍मन की तरफ से होने वाले किसी भी नुकसान से बचने के लिए रूस पहले परमाणु हमले की नीति को अपना सकता है।

खतरनाक है स्‍पीड
20,000 मील प्रति घंटे की रफ्तार वाली अवगार्ड मिसाइल को तीन दिनों के बाद विस्‍थापित किया गया है। इसमें प‍ुतिन ने नए कलुगा और तेवर क्षेत्रों में यार्स परमाणु मिसाइलों की तैनाती का प्रदर्शन किया है। इससे पहले पुतिन कई खतरनाक मिसाइलों की लोडिंग का आदेश दे चुके हैं। सूत्रों की मानें तो इंटर-कान्टिनेंटल बैलेस्टिक मिसाइल जिसकी रेंज 7500 मील है और यह हिरोशिमा पर गिराए गए परमाणु बम से 12 गुना ज्‍यादा खतरनाक है, उसे भी लॉन्चिंग के लिए रेडी कर दिया गया है। अक्‍टूबर के महीने में पुतिन का एक वीडियो सामने आया था जिसमें उन्‍हें यार्स मिसाइल के लॉन्‍च करते हुए दिखाया गया था। यह एक मॉक अटैक था जिसमें ब्रिटेन और अमेरिका को निशाना बनाया गया था।

तीसरे विश्‍व युद्ध का खतरा
हाइपरसोनिक मिसाइल की खबर ऐसे समय में आई है जिब विशेषज्ञ तीसरे विश्‍व युद्ध की आशंका जता चुके हैं। नाटो के सेक्रेटरी जनरल जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने पिछले दिनों एक इंटरव्‍यू में कहा था कि अब दुनिया पर तीसरे विश्‍व युत्र का खतरा बढ़ गया है। उन्‍होंने कहा था कि वर्तमान में जो जंग जारी है वह आने वाले दिनों में युद्ध सिर्फ यूक्रेन और रूस के बीच नहीं रह जाएगा।

यूरोप और रूस का युद्ध
आने वाले दिनों में यह एक बड़े नाटो और रूस संघर्ष में बदल जाए। उन्‍होंने कहा कि इस बात में अब कोई शक नहीं है कि यूक्रेन की यह जंग रूस और पश्चिमी देशों के बीच बड़े संघर्ष तक पहुंच सकती है। उनकी मानें तो युद्ध अनियंत्रित होकर यूरोप के दूसरे देशों तक पहुंच सकता है। स्‍टोजटेनबर्ग के मुताबिक अगर ऐसा होता है तो फिर यह बहुत ही भयानक स्थिति होगी।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1