Durga Pooja

आज पीएम मोदी दुर्गा पूजा पर प.बंगाल की जनता को करेंगे संबोधित,जानिए किस पर होगी चर्चा

पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की Virtual Rally के लिए भारतीय जनता पार्टी ने खास इंतेजाम करने का फैसला किया है। गुरुवार यानी आज दोपहर 12 बजे PM Modi प्रदेश के लोगों को संबोधित करेंगे। इसके लिए हर विधानसभा क्षेत्र के हर पोलिंग बूथ पर प्रधानमंत्री की रैली के लिए व्यवस्था की गई है।

बंगाल में दुर्गा पूजा की शुरूआत पर गुरुवार को PM Modi ‘पुजोर शुभेचा’ संदेश देंगे। जिसके मद्देनजर राज्य के 78,000 से ज्यादा पोलिंग बूथों पर PM की Virtual Rally की व्यवस्थी की गई है। इससे हर पोलिंग बूथ पर मौजूद 25 से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं और वोटरों को PM Modi संबोधित करेंगे।

इस क्रम में कोलकाता के इस्टर्न जोनल कल्चरल सेंटर पर सुबह 10 बजे एक कल्चरल कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ BJP नेता मौजूद रहेंगे। पार्टी ने इन कार्यक्रमों के लाइव प्रसारण की व्यवस्था की है। बता दें कि पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। यहां भारतीय जनता पार्टी सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को टक्कर देने जा रही है। पिछले साल लोक सभा चुनावों में BJP ने TMC को कड़ी टक्कर देते हुए 18 सीटें जीती थीं जबकि TMC को 22 सीटें मिली थीं।

कोलकाता की विश्वविख्यात Durga Pooja की थीमें इस बार Corona व उसके व्यापक असर पर आधारित होंगी। Corona महामारी और इसकी वजह से हुए Lockdown एवं लॉकडाउन के कारण प्रवासी मजदूरों को घर लौटने में हुई समस्या ही मुख्य थीम हैं। इस क्रम में कहीं महिषासुर को ‘कोरोनासुर’ के रूप में दिखाया गया है तो कहीं देवी दुर्गा प्रवासी महिला मजदूर के रूप में नजर आ रही हैं। कोलकाता के बड़े Durga Pooja आयोजकों में शुमार यूथ एसोसिएशन ऑफ मोहम्मद अली पार्क में महिषासुर को कोरोनासुर का रूप दिया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1