राष्ट्रपति का विमान हो सकता था क्रैश, उड़ान से पहले पकड़ ली गयी खराबी

तीन देशों की यात्रा पर गये राष्ट्रपति राम नाथ के विमान में तकनीकी खराबी आई, जिसकी वजह से उनके विमान ने तीन घंटे की देरी से उड़ान भरी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ले जा रहे विमान एयर इंडिया वन में रविवार को बड़ी तकनीकी गड़बड़ी, रडर फॉल्ट (Rudder Fault) आई, जिस वक्त ये खराबी आई उस वक्त राष्ट्रपति, ज्यूरिक (स्विट्जरलैंड) में थे ।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इन दिनों आइसलैंड, स्विट्जरलैंड और स्लोवेनिया के दौरे पर हैं। वो 17 सितंबर को इस दौरे से वापस लौटेंगे।


सबसे बड़ी तसल्ली इस बात की है कि, विमान से उड़ने से पहले ही ये खराबी पकड़ ली गयी, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
जानिए क्या है रडर फॉल्ट (Rudder Fault) ?
रडर फॉल्ट (Rudder Fault) या रडर हार्डओवर (Rudder Hardover) विमानन क्षेत्र की ऐसी गड़बड़ी है, जिससे बड़ी से बड़ी कंपनियां भी खौंफ खाती हैं। माना जाता है कि उड़ान के दौरान विमान में अगर रडर फॉल्ट या रडर हार्डओवर आया तो विमान का क्रैश होना तय है । पहले भी इस तकनीकी खराबी की वजह से दुनिया भर में कई बड़े हादसे हो चुके हैं।
रडर, प्लेन के पिछले हिस्से में विमान की दिशा को नियंत्रित करने के लिए ऊपर की तरफ पर लगे होते हैं। रडर फॉल्ट आने पर विमान का दिशा सूचक सिस्टम खराब हो जाता है। इससे विमान अचानक से एक दिशा में पूरी तरह से बाएं या दाएं मुड़ जाता है, और अचानक से दिशा बदलने की वजह से विमान हवा में अनियंत्रित हो जाता है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1