तेजस्वी ने CM नीतीश को बताया अभिभावक

CM नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से दो-दो मुलाकातों से गरमाई सियासत अभी ठंडी भी नहीं हुई है कि RJD सुप्रीमो Lalu Prasad Yadav के बेटे व बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav) ने नीतीश कुमार को अभिभावक बता नया विवाद खड़ा कर दिया है। आज मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार का जन्‍मदिन है, जिसपर अपने बधाई संदेश में तेजस्‍वी ने यह बात कही है।

बिहार की सियासत के ताजा घटनाक्रम के बीच इसे आरजेडी की राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में दरार पैदा करने की रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि, इसे तेजस्‍वी यादव का नीतीश कुमार पर तंज भी कहा जा रहा है।

विदित हो कि बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान तेजस्वी यादव ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर राष्‍ट्रीय नागरिक रजिस्‍टर (NRC) को लागू नहीं कराने तथा राष्‍ट्रीय जनसंख्‍या रजिस्‍टर (NPR) को साल 2010 के पुराने प्रावधानों के आधार पर ही स्‍वीकार करने का प्रस्‍ताव पारित करने का आग्रह किया। इसके बाद जनता दल यूनाइटेड (JDU) के समर्थन से यह प्रस्‍ताव सर्वसम्‍मति से विधानसभा में पास हो गया। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कई नेताओं ने इसके लिए जेडीयू के विरोध में बयान दिए। बीजेपी एनआरसी के पक्ष में रही है। इस दौरान जेडीयू व आरजेडी के बीच नजदीकियों की चर्चा भी रही।

CM नीतीश के जन्मदिन के अवसर पर तेजस्वी यादव ने नीतीश को अभिभावक बताते हुए शुभकामनाएं दी हैं। अपने ट्वीट में तेजस्वी यादव ने उन्‍हें ‘आदरणीय अभिभावक’ कहा है। तेजस्वी ने नीतीश कुमार को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए ईश्वर से प्रार्थना की है कि वे आत्मसम्मान और स्वाभिमान के साथ आगे बढ़ें तथा स्वस्थ और दीर्घायु रहें। साथ ही बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने और बेरोज़गारी हटाने की लड़ाई में सहयोग मांगा है।

आदरणीय अभिभावक श्री नीतीश कुमार जी को जन्मदिवस की शुभ मंगलकामनाएँ।ईश्वर से प्रार्थना है कि आप आत्मसम्मान और स्वाभिमान के साथ आगे बढ़ते हुए स्वस्थ और दीर्घायु रहे। जन्मदिवस के शुभअवसर पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने व बेरोज़गारी हटाने की हमारी लड़ाई में सहयोग अपेक्षित है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1