पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के बांदा में पुलिस ने बड़ी मात्रा में 650 किलो विस्फोटक बरामद किया है। पुलिस ने स्कार्पियो गाड़ी से 650 किलो विस्फोटक पदार्थ पकड़ा है। वहीं पुलिस ने जब आरोपीयों का पीछा किया तो गाड़ी छोड़कर फरार हो गए।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के बांदा से पुलिस ने स्कार्पियो गाड़ी से 650 किलो विस्फोटक पदार्थ पकड़ा है। आरोपी विफोटक लेकर कबरई से बाँदा आ रहे थे। तभी पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने 13 बोरियों में अमोनिया नाइट्रेट बरामद किया है। पुलिस के पीछा करने पर आरोपी गाड़ी छोड़ कर भाग निकले। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।