अपने वक्त की सुपर डुपर हिट फिल्म सत्ते पे सत्ता तो आपको याद ही होगी। 1982 में आई इस फिल्म का हर सीन, हर एक गाना लोगों के जेहन में आज भी बरकरार है। खबर है कि अब सत्ते पे सत्ता के रीमेक की तैयारी चल रही है। सत्ते पे सत्ता की रीमेक में नजर आएंगे ऋतिक रौशन। फिल्म वॉर की सफलता के बाद अब इस रीमेक फिल्म में एक्टिंग करते नजर आएंगे।
इस फिल्म को फराह खान और रोहित शेट्टी मिलकर बनाने वाले हैं। लंबे समय से इसकी लीड एक्ट्रेस को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं और अब सुनने में आया है कि इसके लिए अनुष्का शर्मा का नाम लगभग फाइनल कर दिया गया है। इससे पहले इस प्रोजेक्ट के लिए दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ का भी नाम सामने आ चुका है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऋतिक और अनुष्का को इस फिल्म के लिए फाइनल कर दिया गया है। दोनों इस फिल्म के जरिए पहली बार परदे पर साथ नजर आएंगे। हालांकि, दोनों ने अब तक इस बारे में कोई बात नहीं की है। इसकी वजह यह है कि फराह खुद इस फिल्म की अनाउंसमेंट करना चाहती हैं। इसी वजह से इस फिल्म से जुड़े कलाकार और सूत्र भी ऑफिशियली कुछ भी कहने से बच रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक इस फिल्म का टाइटल ‘सेवन’ (07) फाइनल किया गया है। दरअसल, फिल्म की कहानी सात भाईयों के इर्द-गिर्द बुनी गई है इसलिए यह टाइटल फिल्म के साथ जमता भी है। बता दें कि ओरिजनल फिल्म में अमिताभ और हेमा लीड रोल में नजर आए थे। वहीं बाकी के छह भाईयों के रोल में सुधीर, शक्ति कपूर, गूफी पेंटल, कंवलजीत सिंह, विक्रम साहू और सचिन थे।