TOP ON POPULARITY

Breaking News: यूपी चुनाव पर कोरोना का असर! पीएम मोदी रद्द कर सकते हैं 9 जनवरी की लखनऊ रैली

उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) पर कोरोना वायरस (Coronavirus Scare) के बढ़ते संक्रमण का असर दिखने लगा है. इस बीच खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की 9 जनवरी को होने वाली रैली रद्द हो सकती है. सूत्रों ने बताया कि कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए पीएम मोदी की प्रस्तावति रैली स्थगित हो सकती है. हालांकि बीजेपी की ओर से इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. बता दें कि लखनऊ के रमा बाई मैदान में 9 जनवरी को पीएम मोदी एक बड़ी रैली को संबोधित करने वाले थे.

इससे पहले कांग्रेस ने भी कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर यूपी में चुनावी रैलियों सहित अपने तमाम कार्यक्रम रद्द करने का ऐलान किया था. यूपी कांग्रेस कमेटी ने इसके साथ ही मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा को चिट्ठी लिखकर कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए यूपी में सभी पार्टियों की बड़ी रैलियों को रद्द करने की मांग की थी. कांग्रेस ने अपनी चिट्ठी में खासतौर से लिखा था कि, ‘चुनाव आयोग को पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को सरकारी मशीनरी का उपयोग करते हुए ऐसे बड़े आयोजन करने से रोकना चाहिए.’

इस बीच भाजपा भी कोरोना वायरस के बेहद संक्रामक ओमिक्रॉन वेरिएंट के खतरे के मद्देनजर बड़ी चुनावी रैलियों की जगह वर्चुअल रैली पर फोकस कर रही है. खबर है कि पार्टी ने इसके लिए तैयारी भी पूरी कर ली है.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1