IT Raid: यूपी में सपा के एक और नेता पर एक्शन, अब फर्रुखाबाद में तारीक सेठ की फ्लोर मिल पर छापा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh News) में आयकर विभाग (Income Tax Raid) की कार्रवाइयों का सिलसिला नहीं थम रहा है. सपा एमएलसी पुष्पराज जैन, अखिलेश के करीबी अजय चौधरी और कई जूता कारोबारियों पर छापेमारी के बाद अब समाजवादी पार्टी के नेता तारीक सेठ पर आयकर विभाग (IT Raid) ने शिकंजा कसा है. फर्रुखाबाद में सपा नेता तारीक सेठ (SP leader Tariq Seth) की फ्लोर मिल पर आईटी का छापा पड़ा है. बताया जा रहा है कि आयकर विभाग और जीएसटी की टीम मिलकर यह छापेमारी कर रही है.

सूत्रों की मानें तो राजस्व जीएसटी विभाग विशेष जांच शाखा इटावा ने पहुंचकर सपा नेता तारीक सेठ के फ्लोर मिल पर अचानक छापेमारी की है. अचानक छापेमारी से इलाके में हड़कंप मच गया है. जीएसटी टीम फ्लोर मिल के सभी ताले खुलवाने में लगी है. बता दें कि कमालगंज क्षेत्र में ही तारीक सेठ का फ्लोर मिल है. बता दें कि तारीक सेठ समाजवादी पार्टी से जुड़े ऐसे चौथे नेता हैं, जिनके यहां आयकर विभाग-जीएसटी की छापेमारी हो रही है.

इससे पहले सपा एमएलसी और इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन पर भी शिकंजा कसा गया था. मंगलवार को अखिलेश के करीबी माने जाने वाले बिल्डर अजय चौधरी और मन्नू अलघ के ठिकानों पर रेड हुई थी. इसके अलावा, आगरा के भरतपुर हाउस कॉलोनी में शू एक्सपोर्टर विजय आहूजा के घर पर इनकम टैक्स की छापेमारी जारी है. वहीं मानसी चंद्रा की जूता फैक्ट्री पर भी आयकर विभाग की टीम के साथ बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी भी मौजूद हैं. तीनों जगह छापेमारी जारी है. जैसे ही इन दोनों कारोबारियों के यहां आयकर विभाग की टीमें पहुंचीं, इलाके में हड़कंप मच गया. माना जा रहा है कि यह कार्रवाई लंबी चल सकती है.

इससे पहले आयकर विभाग ने कन्नौज के इत्र कारोबारी पीयूष जैन और फिर पुष्पराज जैन उर्फ पंपी जैन के ठिकानों पर भी छापेमारी की थी. पुष्पराज जैन समाजवादी पार्टी के एमएलसी हैं. अभी तक पुष्पराज जैन के घर से बरामदगी को लेकर कोई सूचना नहीं आई है. बता दें कि बीते 6 दिनों से जारी रेड में पीयूष जैन के घर से करीब 197 करोड़ रुपये कैश बरामद हुए हैं, वहीं 23 किलो सोना मिला है. पीयूष जैन पर कर चोरी का आरोप है और अब उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1