‘कितना नीचे गिरोगे, शर्म नहीं है’, नीतीश पर PM मोदी का हमला

मध्य प्रदेश में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने नीतीश कुमार के सेक्स एजुकेशन वाले बयान हमला बोला. उन्होंने कहा कि विधानसभा में देश की माताओं और बहनों पर ऐसी टिप्पणी करने के लिए नीतीश कुमार को शर्म आनी चाहिए. विपक्षी गठबंधन के नेताओं से सवाल पूछते हुए कहा कि वह इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. विधानसभा में नीतीश कुमार की टिप्पणी को लेकर पीएम मोदी ने उनपर वार किया और कहा कि उनको शर्म नहीं है. मध्य प्रदेश के गुना में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने ये बातें कहीं. पीएम ने कहा कि नीतीश कुमार के इस मुद्दे पर विपक्षी गठबंधन नेता क्यों चुप हैं?

बिहार विधानसभा में सेक्स एजुकेशन से जुड़े मुद्दे पर बयान देने के बाद बीजेपी उन पर लगातार हमलावर दिख रही है. गुना में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने नीतीश के इस बयान वाले मुद्दे पर भी टिप्पणी की. पीएम ने कहा, “नीतीश कुमार को अपने बयान पर शर्म करनी चाहिए. नीतीश ने दुनिया में देश की बेजती कराई है. उन्होंने विधानसभा में देश की माताओं बहनों का अपमान किया है. इंडिया गठबंधन नेता चुप क्यों हैं ?

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर भी हमले बोले, उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास भविष्य के लिए सोचने की क्षमता नहीं बची है. वह आज के युवाओं के लिए कुछ कर सकती है और न ही आने वाली पीढ़ियों के लिए. बीजेपी की योजनाओं का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि स्वयं सहायता समूह के माध्यम से पार्टी ने ग्रामीण इलाकों में रहने वाली बहनों को आर्थिक तौर पर मजबूत किया है.

योजनाओं को लागू करन में डालते हैं अड़चन – PM

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर भी हमले बोले, उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास भविष्य के लिए सोचने की क्षमता नहीं बची है. वह आज के युवाओं के लिए कुछ कर सकती है और न ही आने वाली पीढ़ियों के लिए. बीजेपी की योजनाओं का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि स्वयं सहायता समूह के माध्यम से पार्टी ने ग्रामीण इलाकों में रहने वाली बहनों को आर्थिक तौर मजबूत किया है.

योजनाओं को लागू करन में डालते हैं अड़चन – PM

गुना में अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस जहां-जहां रहती है, वह वहां पर योजनाओं को लागू करने में अड़चन डालती है. मध्य प्रदेश में एक तरफ तो डबल इंजन की सरकार है, लेकिन दूसरी और कांग्रेस के डबल डेंजर लगे हैं.

पीएम मोदी ने अर्थव्यवस्था से जुड़े मुद्दे का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा अगर मुझे तीसरी बार भी सेवा करने मौका दिया गया तो मैं देश की अर्थव्यवस्था को दुनिया की टॉप तीन में लाकर रहूंगा.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1