प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थाईलैंड दौरे का आज तीसरा दिन है। पीएम सोमवार को 14वें ईस्ट एशिया शिखर सम्मेलन में शामिल हुए। बैठक का एजेंडा पूर्वी एशिया सहयोग की भविष्य की दिशा की समीक्षा करना और क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करना होगा। उधर, मुक्त व्यापार के आरसीईपी समझौते पर सदस्य देशों द्वारा घोषणा की जा सकती है। समिट के दौरान सदस्य देशों के नेता अब तक हुई वार्ता की स्थिति की समीक्षा करेंगे। आरसीईपी का मुख्य उद्देश्य सदस्य देशों के बीच फ्री ट्रेड को बढ़ावा देना है।
इससे पहले मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से मुलाकात की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया- जापान के साथ सहयोग को बेहतर करने को लेकर दोनों नेताओं के बीच व्यापाक और सार्थक बातचीत हुई। मोदी ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मोरिसन और वियनताम के प्रधानमंत्री न्गुयेन जुआन फुक के साथ भी मुलाकात करेंगे।
आरसीईपी में आसियान के 10 देश जैसे ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, मलेशिया, म्यांमार, सिंगापुर, थाईलैंड, फिलीपींस, लाओस और वियतनाम और उनके छह एफटीए साझेदार चीन, जापान, भारत, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड शामिल हैं।