भारत निर्वाचन आयोग की टीम करेगी चुनाव की तैयारियों की समीक्षा

भारत निर्वाचन आयोग ने Jharkhand Assembly Election-2019 की तारीखों की घोषणा के बाद शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए कमर कस चुका है। इसी सिलसिले में सोमवार को आयोग की एक टीम बोकारो पहुंची। टीम में वरीय उपनिर्वाचन आयुक्त उमेश सिन्हा, उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन और भारत निर्वाचन आयोग के सचिव सह झारखंड प्रभारी अरविंद आनंद, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे, आईजी मुरारी लाल मीणा शामिल है। यह टीम उत्तरी छोटानागपुर प्रखंड के तहत आने वाले सभी जिलों में चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेगी।

बोकारो हवाई अड्डे पर डीआईजी प्रभात कुमार, डीसी मुकेश कुमार और एसपीपी मुर्गन ने सभी अधिकारियों का स्वागत किया। इसके बाद सभी अधिकारी बोकारो निवास पहुंचे। यहां दो बजे समीक्षा बैठक शुरू हुई। बैठक में सभी 7 जिलों से संबंधित चुनाव की तैयारियों की समीक्षा होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1