pm kisan samman nidhi kab aayegi

PM Kisan: गोरखपुर में 3.17 लाख लाभार्थियों के खाते में पहुंची सम्मान निधि की 11वीं किस्त,किसानों ने मोदी जी को कहा धन्यवाद

PM Kisan: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को किसान सम्मान निधि (Pm kisan samman nidhi yojana) की 11वीं किस्त जारी की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने वर्चुअल संवाद के जरिये किसानों को सरकार की तमाम कल्याणकारी योजनाओं के विषय में जानकारी दी। गोरखपुर जिला मुख्यालय के एनेक्सी भवन सहित सभी ब्लाक मुख्यालयों, कृषि विज्ञान केंद्रों पर कार्यक्रम के सजीव प्रसारण किया गया। कार्यक्रम सम्पन्न होने पर किसानों ने कहा कि सम्मान निधि से किसानों को मजबूती मिली है। किसानों को उस समय रुपये मिलते हैं, जब खेती के लिए तत्काल रुपयों की आवश्यकता होती है। इन रुपयों का उपयोग करके किसान सुपर शीडर के जरिये अपने खेतों की बोआई कर रहा है। वह उन्नतिशील बीजों का प्रयोग करके अपनी आय बढ़ा रहा है।


सम्मान निधि सुधर गई खेती: एनेक्सी भवन में विभिन्न योजनाओं से जुड़े 600 लाभार्थियों को बुलाया गया था। इसमें 20 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (Pm kisan samman nidhi yojana) के भी लाभार्थी शामिल रहे। सम्मान निधि के लाभार्थी खोराबार के मनीष कुमार ने पीएम मोदी (PM Modi) को धन्यवाद देते हुए कहा कि किसान पहले से मेहनतकश रहे हैं, लेकिन थोड़े रुपयों के अभाव में खेती से बहुत आय नहीं निकल रही थी। अब उसे साल में 6 हजार रुपये मिल रहे हैं तो वह विभिन्न विधियों का उपयोग कर रहा है। चरगांवा क्षेत्र के नरेन्द्र सिंह ने बताया कि सम्मान निधि से मिले रुपयों की देन है कि आज उनकी सब्जियों की खेती सुधर गई।


उप कृषि निदेशक डा. संजय सिंह ने बताया कि जिले के 3.17 लाख किसानों के खाते में सम्मान निधि की राशि भेजी गई है। तमाम किसान अपनी ई-केवाइसी जमा कर रहे हैं। ई-केवाइसी जमा होते ही उनके भी खातों में सम्मान निधि की राशि पहुंच जाएगी। एनेक्सी भवन के अलावा जिले के प्रत्येक विकास खंडों पर 500-500 किसानों ने प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना। इस तरह कुल 11 हजार 600 किसानों ने प्रधानमंत्री का संबोधन सुना।
किसानों के पास भेजी गई वीडियो क्लिप: कृषि विज्ञान केंद्र बेलीपार में 58 प्रगतिशील किसानों के पास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन क्लिप भेजी गई। ताकि वह गरीब जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लें। उन योजनाओं से जुड़कर अपनी स्थिति मजबूत करें। कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक डा. संजय सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी अनिल कुमार मिश्रा, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सहजनवा शत्रुघन सिंह, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डा. एसपी सिंह , डा. एस के सिंह, डा. कंचन सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


दो चरणों में चला कार्यक्रम: प्रधानमंत्री का वर्चुअल संवाद कार्यक्रम दो चरणों में चला। प्रथम चरण में सुबह 9.45 बजे से 10.50 बजे तक और दूसरा चरण 11 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक रहा। इसमें पीएम आवास योजना (ग्रामीण व शहरी), पीएम किसान सम्मान निधि(Pm kisan samman nidhi yojana) , पीएम उज्ज्वला योजना, पोषण अभियान, पीएम मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण व शहरी), जल जीवन मिशन व अमृत, पीएम स्वनिधि योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, पीएम मुद्रा योजना, सीएम आवास योजना, उप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के लाभार्थी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान सांसद रवि किशन शुक्ल ने एनेक्सी भवन में मौजूद लाभार्थियों को सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में सीडीओ इंद्रजीत सिंह, डीपीआरओ (DPRO) हिमांशु शेखर ठाकुर समेत कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1