diesel petrol price SLASHED DOWN

Petrol Diesel Price: दिल्ली में पेट्रोल 6 रुपये से ज्यादा तो डीजल 12 रुपये से कुछ कम हुआ सस्ता, जानें अपने शहर के दाम

केंद्र सरकार की तरफ से दिवाली (Deepawali) को हैप्पी (Happy Diwali) बनाने का बड़ा प्रयास हुआ है। कल ही केंद्रीय वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने दोनों ईंधनों पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty Cut) में कटौती की घोषणा की थी। पेट्रोल पर इसमें 5 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल पर 10 रुपये की कटौती हुई है। यह फैसला आज लागू हो गया। इससे दिल्ली में इंडियन ऑयल (Indian Oil) के पंप पर पेट्रोल का दाम (Petrol Price) प्रति लीटर 6.07 रुपये घट कर 103.97 रुपये पर आ गया। कल इसकी कीमत 110.04 रुपये थी। इसी तरह डीजल भी 11.75 रुपये घट कर 86.67 रुपये प्रति लीटर तक आ गया। कल इसकी कीमत 98.42 रुपये प्रति लीटर थी।

बीते सितंबर महीने की 28 तारीख को पेट्रोल जहां 20 पैसे महंगा हुआ था वहीं डीजल भी 25 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था। दरअसल, सितंबर के अंतिम दिनों से जो पेट्रोल की कीमतें बढ़नी शुरू हुई, वह बीते मंगलवार तक जारी रही। हां, बीच में कुछ दिनों के लिए भी इसे जरूर विराम मिला। पेट्रोल की कीमतों में देखें तो बीते 26 दिनों में ही यह 8.15 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका था।

पिछले महीने पेट्रोल के मुकाबले डीजल का बाजार (Diesel Market) ज्यादा तेज हुआ था। कारोबारी लिहाज से देखें तो पेट्रोल के मुकाबले डीजल बनाना (Manufacturing of Diesel) महंगा पड़ता है। लेकिन भारत के खुले बाजार (Retail Market) में पेट्रोल महंगा बिकता है और डीजल सस्ता बिकता है। बीते 24 सितंबर से यहां जो डीजल में आग लगनी शुरू हुई वह बीते मंगलवार को रूकी थी। हालांकि, बीच में कुछ दिनों इसमें विराम भी रहा था। इस दौरान पेट्रोल के मुकाबले डीजल ज्यादा महंगा हुआ था। बीते 29 दिनों में ही यह 9.35 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।

आइए जानें आज आपके शहर में क्या है पेट्रोल और डीजल के दाम
शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली 103.97 86.67
मुंबई 109.98 94.14
चेन्नै 101.40 91.43
कोलकाता 104.67 89.79
भोपाल 112.56 95.40
रांची 98.52 91.56
बेंगलुरु 107.64 92.03
पटना 107.92 93.10
चंडीगढ़ 100.12 86.46
लखनऊ 101.05 87.09
नोएडा 101.29 87.31

कच्चे तेल (Crude Oil) की बढ़ती कीमतों से परेशान अमेरिका (USA) ने इस बारे में कुछ बड़ा फैसला करने का संकेत दिया है। वहां के केंद्रीय बैंक ने कुछ असेट परचेज का संकेत दिया है। इससे बुधवार को कच्चा तेल करीब चार फीसदी फिसल गया। उस दिन ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) 81.99 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। डब्ल्यूटीआई क्रूड (WTI Crude) 80.86 डॉलर प्रति बैरल पर फिसल गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1