अजित पवार की हजारों करोड़ की संपत्तियां सीज़, फिर शिकंजा कसने की तैयारी में ED

केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी (ED) द्वारा जल्द ही महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के खिलाफ इनकम टैक्स द्वारा बेनामी एक्ट के तहत की गई कार्रवाई को आधार बनाते हुए ईडी मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत एक नया मामला दर्ज कर सकती है. यानी इनकम टैक्स (income tax Department) इस मामले को टेकओवर कर सकती है. ईडी के वरिष्ठ सूत्रों के मुताबिक जल्द ही इनकम टैक्स विभाग को एक औपचारिक तौर पत्र भेजकर उसके द्वारा की गई कार्रवाई से संबंधित तमाम दस्तावेज और सबूतों के बारे में जानकारी मांगी जाएगी. उसके बाद तमाम दस्तावेजों और सबूतों के आधार पर आगे की तफ़्तीश और उचित कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. ED की यह कार्रवाई ऐसे वक्त में हो रही है जब सोमवार देर रात राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को गिरफ्तार कर लिया गया.

बता दें इनकम टैक्स ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अजित पवार की तकरीबन एक हजार करोड़ रुपये की ऐसी संपत्तियों को सीज किया है. इसका कनेक्शन सीधे तौर पर पवार से है. इनकम टैक्स के सूत्रों के मुताबिक ये कार्रवाई विभाग ने बेनामी एक्ट (Income Tax Department under Benami Act) के तहत की है. यानी इनकम टैक्स विभाग की शुरुआती तफ़्तीश के दौरान मिले कई सबूतों और दस्तावेजों के आधार पर बने रिपोर्ट में ये जानकारी सामने आई थी कि गलत तरीके यानी अवैध तौर पर अर्जित पैसों से कई बेनामी संपत्तियों में निवेश किया गया. इसी वजह से इस प्रॉपर्टी को फिलहाल सीज कर लिया गया है .

इनकम टैक्स के वरिष्ठ सूत्रों के मुताबिक कई शहरों में उनकी प्रॉपर्टी को सीज किया गया है जिसमें जरंगदेश्वर चीनी उद्योग मिल कारखाना, साउथ दिल्ली में स्थित एक फ्लैट, गोवा में स्थित निलय नाम का रिसोर्ट, मुंबई स्थित निर्मल बिल्डिंग, महाराष्ट्र स्थित करीब 27 अलग -अलग कई लोकेशन पर प्रॉपर्टी /जमीन और कुछ अज्ञात प्रॉपर्टी शामिल है.

इनकम टैक्स के सूत्रों के मुताबिक पिछले कुछ समय पहले डिपार्टमेंट ने पवार से जुड़े कुछ लोगों के खिलाफ छापेमारी की थी. उसे छापेमारी के दौरान दो रियल स्टेट ग्रुप की कंपनी और उसके निदेशकों के आवास दफ्तर पर छापेमारी की गई थी. छापेमारी के दौरान कई ऐसी महत्वपूर्ण जानकारियां और दस्तावेज मिले जिसके आधार पर ऐसा दिख रहा था रियल स्टेट कंपनी से जुड़े निदेशकों का सीधे तौर पर अजित पवार के साथ कनेक्शन है. इसके साथ ही अजित पवार के कई ऐसे रिश्तेदारों के यहां भी छापेमारी की गई थी जिन पर काला धन छुपाने, टैक्स की चोरी करने, अवैध तौर पर अर्जित पैसों को प्रॉपर्टी सहित अन्य कारोबार में निवेश करने का आरोप लगा था. लिहाजा उस वक्त इनकम टैक्स विभाग ने कार्रवाई करते हुए करीब 184 करोड़ रुपये की बेहिसाब संपत्तियों की जानकारियां जुटाई.

पिछले महीने 7 अक्टूबर को भी इनकम टैक्स विभाग ने तकरीबन 70 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की थी. अजित पवार के बेटे पार्थ पवार के मालिकाना हक वाली कंपनी अनंत मर्क्स प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े लोगों और उसके कई लोकेशन पर छापेमारी की गई थी. छापेमारी में कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों सहित दस्तावेजों को जब्त करके इनकम टैक्स की टीम अपने साथ लेकर गई थी. उसी छापेमारी से पहले मिले कुछ गुप्त इनपुट के आधार पर अजीत पवार की दो बहनों के यहां भी छापेमारी की गई थी. दोनों बहनों से जुड़े प्रॉपर्टी और उनके मालिकाना हक वाली कंपनियों से जुड़े दस्तावेज को इकट्ठा करके उससे जुड़े इनपुट को खंगाला गया था.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1