MAMTA DIDI NEEDS NO CERTIFICATE OF CHARACTER

दिमाग को स्कैन कर लेता है पेगासस, फोन पर लगाया प्लास्टर-ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने युवा कांग्रेस (Youth Congress) के 13 कार्यकर्ताओं की याद में आयोजित शहीद दिवस (Shahid Diwas 21 July) समारोह में केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार उनके फोन टैप करवा रही है। वह किसी को फोन नहीं कर पा रही हैं।

तृणमूल (TMC) सुप्रीमो ने कहा कि मैं कांग्रेस नेता पी चिदंबरम से बात नहीं कर सकती, मैं NCP चीफ शरद पवार से बात नहीं कर सकती। मैं दिल्ली के CM से बात नहीं कर सकती. आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र या किसी और राज्य के CM से मैं बात नहीं कर सकती, क्योंकि मेरे फोन को टैप (Mamata Banerjee Phone Tapping) किया जा रहा है।

ममता ने कहा कि सरकार ने आपके घरों में जासूस (Spy) बिठा रखा है. आप क्या करते हैं, क्या खाते हैं, क्या पहनते हैं, कहां जाते हैं, किससे मिलते हैं, सब पर सरकार की नजर है। उन्होंने कहा कि आप बच नहीं सकते. कहा कि लोकतांत्रिक देश में लोगों की जासूसी हो रही है।

ममता बनर्जी (TMC Chief Mamata Banerjee) ने कहा कि आप क्या कर रहे हैं, ये तो सरकार को पता चल ही रहा है। यह आपके ब्रेन (दिमाग) को भी स्कैन कर रहा है। तृणमूल सुप्रीमो ने कहा कि इन सबसे बचने के लिए उन्होंने अपने मोबाइल फोन में प्लास्टर लगा दिये हैं। अब देश की भाजपा (BJP) सरकार को भी प्लास्टर लगाना होगा। अगर ऐसा नहीं किया, तो देश बर्बाद हो जायेगा।

ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को कोरोना वायरस (Coronavirus) से भी खतरनाक वायरस करार दिया। कहा कि इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए सभी विपक्षी दलों को एकजुट होना होगा। इसके लिए अभी से एक फ्रंट बनाना होगा। एक एजेंडा बनाकर काम करना होगा। हमें अपना स्वार्थ भूलकर देश को बचाने के लिए, संघीय ढांचे को बचाने के लिए एक होकर लड़ना होगा। उन्होंने कहा कि यह सरकार लोगों के निजी जीवन में दखल दे रही है।

ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल ने BJP को हराकर दिखा दिया है। बांग्ला, अंग्रेजी और हिंदी मिश्रित अपने भाषण में ममता बनर्जी ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला। ममता ने कहा- आपने क्या सोचा था। आपके पास बहुत पैसे हैं, आपके पास बहुत ताकत है, तो पैसे और ताकत से आप बंगाल पर कब्जा कर लेंगे।

ममता ने कहा कि ऐसा नहीं है. आपकी तमाम कोशिशों के बावजूद बंगाल की जनता आपके झांसे में नहीं आयी। यहां की जनता ने आपके असली चेहरे को पहचान लिया और इसलिए तृणमूल को फिर से सत्ता में बैठाया।

ममता बनर्जी ने कहा कि पंजाब (Punjab) की जनता ने BJP को मुंहतोड़ जवाब दिया। बंगाल (West Bengal) में उसे मुंह की खानी पड़ी। महाराष्ट्र (Maharashtra) ने भी BJP को सत्ता से दूर रखा. इसी तरह देश के लिए खतरनाक बन चुकी इस पार्टी के खिलाफ सभी दलों को एकजुट होना होगा। एक फ्रंट बनाकर इस खतरनाक वायरस से लड़ना होगा।

ममता बनर्जी ने पेट्रोलियम (Petrol Prices) की बढ़ती कीमतों पर भी नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सरकार पर हमला बोला। कहा कि दो महीने में 47 बार पेट्रोल के दाम बढ़ चुके हैं। सरकार ने पेट्रोल से 3.47 लाख करोड़ रुपये कमाये। लेकिन, कोरोना से पीड़ित लोगों को दवा नहीं मिल रही। उन्हें वैक्सीन नहीं मिल रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1