दिल्ली-मुरादाबाद रेलमार्ग (Delhi-Moradabad railway line) के रसुईया और बांथरा स्टेशन पर रेलवे अलग-अलग तिथियों में प्री नॉन इंटरलॉकिंग और नान इंटरलॉकिंग करेगा। इसलिए इस मार्ग से संचालित होने और हापुड़ में ठहरने वाली कुछ ट्रेनों को 8 अप्रैल से 12 अप्रैल तक निरस्त कर दिया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों को मेरठ-खुर्जा मार्ग से संचालित किया जाएगा।
ऐसे में यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेनों की रफ्तार बढ़े और स्टेशनों का विकास हो। इसलिए रेलवे इन दिनों विकास कार्य करा रहा है। इन दोनों स्टेशनों से गुजरने वाली 24 ट्रेनों को अप और डाउन लाइन में निरस्त कर दिया गया है, जबकि 12 ट्रेनों को बदले हुए मार्ग से संचालित किया जाएगा।
हापुड़ से गुजरने वाली ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह ने बताया कि आनंद विहार टर्मिनल से लखनऊ के बीच चलने वाली एक्सप्रेस 12583 ट्रेन को 9 से 11 अप्रैल और 12584 को 9 से 11 अप्रैल को निरस्त किया गया है। लखनऊ से मेरठ सिटी के बीच चलने वाली 22453 ट्रेन को 8 से 11 अप्रैल और 22454 ट्रेन को 9 से 12 अप्रैल तक निरस्त कर दिया गया है।
प्रयागराज से सहारनपुर तक चलने वाली संगम 14511 ट्रेन को 9 से 12 अप्रैल और 14512 ट्रेन को 8 से 11 अप्रैल, बनारस से नई दिल्ली के बीच चलने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 15127 ट्रेन को 8 से 11 अप्रैल और 15128 ट्रेन को 9 से 12 अप्रैल तक निरस्त कर दिया गया है। 15909 लालगढ़ से डिब्रगूढ़ के बीच चलने वाली एक्सप्रेस को छह से दस अप्रैल और 15910 ट्रेन को 9 से 13 अप्रैल तक निरस्त किया गया है।