Hanuman Janmotsav 2023

Hanuman Jayanti 2023: हनुमान जयंती पर राशि के अनुसार करें विशेष मंत्रों का जाप, साथ ही जानें हनुमान जयंती का मुहूर्त व महत्व

महिलाएं हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) पर बजरंगबली की पूजा करते वक्त बजरंग बाण का पाठ न करें. इसके साथ ही हनुमान जी की मूर्ति के सामने झुककर प्रणाम न करें, क्योंकि हनुमान लला के लिए सभी महिलाएं माता के समान है. स्त्रियों को हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) पर मंगलवार के व्रत का संकल्प नहीं लेना चाहिए. स्त्रियां पीरियड्स के समय व्रत-पूजन नहीं कर सकती है, ऐसे में व्रत का अनुष्ठान टूट जाएगा और पूजा का फल नहीं मिलेगा.


Hanuman Jayanti Bhog: हनुमान जी के 5 प्रिय भोग
हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) के दिन बजरंगबली को उनके प्रिय भोग रोट, बूंदी के लड्‌डू, गुड़ चना, इमरती या जलेबी, केसर भात का नेवैद्य लगाएं. बालाजी आपकी हर मनोकामना पूर्ण करेंगे और कष्टों का नाश होगा.
Hanuman Ji: सपने में हनुमान जी दिखें तो मिलते हैं ये शुभ संकेत
सपने में बालाजी यानी हनुमान जी का का बालस्वरूप दिखे तो समझ लें कि बहुत जल्द आपको कार्यस्थल पर नई जिम्मेदारी मिल सकती है. ये उन्नति का संकेत है. वहीं अगर हनुमान का पंचमुखी रूप सपने में दिखाई दे तो ये शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने का संकेत है. बजरंगबली सपने में उड़ते हुए दिखें तो ये इशारा है कि आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी और धन लाभ होगा.
Hanuman Jayanti Puja Niyam: हनुमान पूजा में न करें ये गलती

  • हनुमान जी की पूजा में चरणामृत और पंचामृत का उपयोग वर्जित है.
  • स्त्रियां बजरंगबली की मूर्ति को छूए नहीं. सिर्फ पुरुष ही उन्हें चोला चढ़ाएं.
  • राहुकाल और सूतक काल में हनुमान जी की पूजा नहीं करनी चाहिए.
  • हनुमान जी के साथ श्रीराम और माता अंजनी की पूजा भी करें.
  • हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) के दिन मास मदिरा, तामसिक भोजन नहीं करना चाहिए, इससे दोष लगता है.
  • हनुमान पूजा और व्रत करने वाले हनुमान जयंती और उससे एक दिन पूर्व ब्रह्मचर्य का पालन करें.
    Hanuman Jayanti 2023 Lucky zodiac sign: हनुमान जयंती पर चमकेगी ये 5 राशियां
    मेष राशि – मेष राशि वालों को हनुमान जयंती पर आर्थिक लाभ होगा, नौकरी के अवसर मिलेंगे, संपत्ति के मामले सुलझेंगे.
    वृषभ राशि – हनुमान जयंती का दिन वृषभ राशि वालों के लिए शुभ रहेगा. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी.
    सिंह राशि – सिंह राशि वालों पर हनुमान जी की विशेष कृपा बरसेगी. नौकरी में उन्नति होगी. परिवार का साथ मिलेगा.
    मीन राशि – मीन राशि के लोग हनुमान जयंती पर संतान पक्ष से खुशखबरी प्राप्त करेंगे.
    कुंभ राशि – हनुमान जयंती के दिन कुंभ राशि के लोगों लाभदायक होने वाली है. लंबे समय से अटके काम पूरे होंगे.

  • Hanuman Jayanti Puja vidhi: हनुमान जयंती पूजा विधि
    हनुमान जी पर स्नान के बाद व्रत का संकल्प लें. लाल वस्त्र पहनें और फिर सिंदूर में चमेली का तेल मिलाकर बजरंगबली को चोला चढ़ाएं. सरसों के तेल का दीपक लगाकर ऊं श्री हनुमते नम: मंत्र 108 बार जाप करें. बजरंगबली को गुड़, चने का भोग लगाएं. इस दिन हनुमान चालीसा का पाठ, हनुमान बाहुक, बजरंग बाण और सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए. कहते हैं इस दिन घर में हनुमान जी का वास होता है. बजरंगबली की पूजा के साथ श्रीराम और माता अंजनी की पूजा भी करें.

  • हनुमान पूजा के मंत्र (Hanuman Puja Mantra)
  • ऊं श्री हनुमते नम:
  • ॐ आञ्जनेयाय विद्महे वायुपुत्राय धीमहि। तन्नो हनुमत् प्रचोदयात्॥
  • मनोजवम् मारुततुल्यवेगम् जितेन्द्रियम् बुद्धिमताम् वरिष्ठम्। वातात्मजम् वानरयूथमुख्यम् श्रीरामदूतम् शरणम् प्रपद्ये॥
  • ‘ॐ नमो भगवते हनुमते नम:।’
  • ‘ॐ नमो हरि मर्कट मर्कटाय स्वाहा।’
    Hanuman Jayanti 2023 Muhurat (हनुमान जयंती 2023 चौघड़िया मुहूर्त)
    शुभ का मुहूर्त (उत्तम) – सुबह 06.06 – 07.40 मिनट तक
    अभिजित मुहूर्त – सुबह 11.59 – दोपहर 12.49
    लाभ का मुहूर्त (उन्नति) – दोपहर 12.24 – दोपहर 01.58
    शाम का मुहूर्त (शुभ) – शाम 05.07 – शाम 06.41
    रात्रि मुहूर्त (अमृत) – शाम 06.42 – रात 08.07
    Hanuman Jayanti 2023 Live: पंचांग के अनुसार चैत्र महीने की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन राम भक्त हनुमानजी का जन्म हुआ था. इसलिए इस दिन को भगवान हनुमान जी के जन्मोत्सव के रूप में हर साल मनाया जाता है. इस साल हनुमान जयंती गुरुवार 06 अप्रैल 2023 को है.

वैसे तो हिंदू धर्म में मंगलवार और शनिवार का दिन हनुमान जी की पूजा के लिए समर्पित होता है. लेकिन हनुमान जी की पूजा के लिए हनुमान जयंती के दिन को विशेष माना जाता है. इस दिन किए पूजा-पाठ, व्रत, उपाय, मंत्रोचारण आदि से बजरंगबली की विशेष कृपा प्राप्त होती है और जीवन की सारी परेशानियों से मुक्ति मिलती है.

नुमान जयंती 2023 मुहूर्त (Hanuman Jayanti 2023 Muhurt in Hindi)

चैत्र पूर्णिमा तिथि आरंभ: बुधवार 5 अप्रैल 2023, सुबह 09:19 मिनट पर
चैत्र पूर्णिमा तिथि समाप्त: गुरुवार 6 अप्रैल 2023, सुबह 10:04 पर

हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) गुरुवार 06 अप्रैल 2023 को है. इस दिन सुबह 06 बजकर 06 से लेकर सुबह 07 बजकर 40 मिनट तक पूजा की जा सकती है. इसके बाद दोपहर में 12 बजकर 24 मिनट से 01 बजकर 58 मिनट का समय भी हनुमान जी की पूजा के लिए शुभ है. अगर आप शाम को पूजा कर रहे हैं तो इसके लिए शाम 05:07 से 08:07 से बीच पूजा कर सकते हैं. वहीं हनुमान जयंती पर अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 59 से दोपहर 12 बजकर 49 मिनट तक रहेगा.

हनुमान जयंती पूजा विधि

हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नानादि करें और इसके बाद साफ कपड़े पहन ले. भगवान को सिंदूर और चंदन का तिलक करें. इसके बाद फूल, फल, पान का बीड़ा, सुपारी, लाल रंग का लंगोट, तुलसी दल, नैवेद्य, लड्डू, अक्षत आदि अर्पित कर घी का चौमुखी दीपक जलाएं. इसके बाद हनुमान जी मंत्रों का उच्चारण करें और हनुमान चालीसा का पाठ करें. हनुमान जयंती के दिन चोला चढ़ाने से भी भगवान शीघ्र प्रसन्न होते हैं.

हनुमान जयंती का महत्व

मान्यता है कि जो भक्त हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) के दिन श्रद्धा और निष्ठा से बजरंगबली की पूजा करते हैं, उनके रोग-दोष दूर हो जाते हैं और जीवन में सुख-शांति और समृद्धि आती है. साथ ही ऐसे लोग जिनपर शनि की अशुभ दृष्टि जैसे शनि दोष, साढ़े साती और ढैय्या आदि चल रही होती है, वे अगर हनुमान जयंती के दिन व्रत रखकर हनुमान जी की पूजा करें तो शनि का प्रभाव कम होता है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1